Breaking

बुधवार, 19 जुलाई 2023

तहसीलदार ने देखा माथुरपुरवा के फ्लड फाइटिंग कार्य, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 19 जुलाई। बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर तहसील धौरहरा के घाघरा नदी के किनारे बसे ग्राम सुजानपुर का मजरा माथुरपुरवा को कटान से बचाने के उद्देश्य से किए जा रहे फ्लड फाइटिंग कार्य का तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल ने स्थलीय निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से घाघरा नदी के किनारे गैबियन क्रेट द्वारा हर दस दस मीटर के अंतराल पर बोरियां भरी जा रही है। प्रशासन और बाढ़ खंड द्वारा कटान से रोकने की कवायद किया जा रहा है। तहसीलदार आदित्य विशाल ने विभागीय इंजीनियर एसडीओ से बारीकी से जानकारी ली तथा फ्लड फाइटिंग कार्य की उपयोगिता, प्रभावित होने वाले गांव के विषय में भी पूछताछ की। 

तहसीलदार ने निर्देश कि जहा बाढ़ एवं कटाव की संभावना है वहां फ्लड प्रोटक्शन मेटेरियल का पर्याप्त स्टाॅक विकेन्द्रीयकृत तरीके से रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। निदेश दिया कि प्रोटक्शन कार्य में प्रयुक्त होने वाले फ्लड फाइटिंग मेटेरियएल आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाय ताकि रात्रि के समय में त्वरित कार्रवाई कर बचाव कार्य किया जा सके।

एसडीएम-तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, हर संभव मदद के लिए किया आश्वस्त :

गोला। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर तहसील गोला गोकर्णनाथ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र और तहसीलदार विनोद गुप्ता ने जोधपुर बंधे से अंदर के डूब क्षेत्र में पड़ने वाले गाँवों का दौरा किया। वहा ग्रामीणों से वार्ता की गई। अभी डूब क्षेत्र कि गांव में लोग के खेतों में पानी आ गया है, वहीं अभी घरों में पानी नहीं आया है, जिससे आबादी प्रभावित नहीं है। इसके बाद दोनों अफसरों ने आषाढ़ी, करसौर, गुजारा, जोधपुर, बेलहासिकटिहा, फुटहा गांव का दौरा किया। ग्रामीणों से संवाद करके प्रशासन की ओर से हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments