प्रयागराज: मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में एक युवक बुर्का पहनकर पहुंच गया। वह पंजीकरण काउंटर पर लगी कतार में खड़ा था, उसकी संदिग्ध गतिविधियों से आगे पीछे वाले लोगों को दिक्कतें होने लगी , कभी वह मोबाइल से तस्वीरें खींचे कभी इधर उधर ताके। पहले अस्पताल में लोगों को लगा के बुर्के में मुस्लिम महिला इलाज के लिए आई है मगर जब इसकी सूचना अस्पताल के कर्मचारियों को हुई तो उसके पास पहुंच गए और उससे फोटो खींचने का कारण पूछा। अस्पताल कर्मियों के सवाल करने पर बुर्के में आदमी सहम गया और जब उसने बोलना शुरू किया तो उस पुरुष की असली आवाज़ निकली , लोगों ने उसका बुर्का उतरवाया और उसे देख वहां खड़े सहम गए। फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। रात में शाहगंज पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
पुलिस से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम अनुपम खरे है निवासी गढ़या। शाहगंज थानाध्यक्ष मुदिय राय ने बताया कि होते ही संदिग्ध स्थिति में पाया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह अटपटी हरकत का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह एक सामाजिक प्रयोग करने के लिए इस भेष में अस्पताल आया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ अभी कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। उसे सीएमओ ऑफिस की टीम के समक्ष प्रस्तुत कर उसके मानसिक परीक्षण की भी जांच कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments