Breaking

रविवार, 30 जुलाई 2023

कई सालों से पांव जमाए एडीशनल सीएमओ, ट्रांसफर के बाद भी प्रयागराज में टिके!

प्रयागराज: एडीशनल सीएमओ डॉ. सत्येन राय 11 साल से प्रयागराज के सीएमओ आफिस में तैनात हैं। यह एनेस्थेसिया के डॉक्टर हैं। कुछ दिन पहले प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रयागराज आए थे। उन्होंने सर्किट हाउस में एनएचएम के नोडल डॉ. सत्येन राय के बारे में जानकारी ली। जब उन्हें इसकी जानकारी हुई कि वह एनेस्थेसिया के डॉक्टर हैं और यहां बैठे हैं तो उन्होंने नाराजगी भी जताई थी। कहा था कि प्रदेश में एनेस्थेसिया के डॉक्टरों की इतनी कमी होने के बावजूद आप यहां बैठे हैं। उन्होंने कहा था कि इस संबंध में वह शासन को अवगत कराएंगे। स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम का काम देखना सबसे अहम माना जाता है। डॉ. सत्येन राय कई सालों से एनएचएम के ही नोडल बनकर पूरा काम देख रहे हैं। इतना ही नहीं वह शिवकुटी स्थित अपने निजी आवास पर टीएसयू (टेक्निकल सपोर्ट यूनिट) का आफिस भी बना दिए हैं, जिसका किराया अलग से सरकार से लेते हैं।वहीं 28 जून 2023 को कई चिकित्साधिकारियों का तबादला हुआ था और सभी चिकित्साधिकारी जाकर ज्वाइनिंग कर ड्यूटी शुरू कर दिए। लेकिन यह ट्रांसफर के बाद भी अभी तक पांव जमाए हुए हैं। मजे की बात तो यह है कि उक्त चिकित्साधिकारी एनेस्थीसिया के डाक्टर हैं। जबकि प्रदेश भर में एनेस्थीसिया के डाक्टरों की कमी है, और यह कई सालों से एडिशनल सीएमओ बनकर टिके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments