चित्रकूट मे महाराज प्रतिमा का अनावरण 22 जुलाई को सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी राजेंद्र दास महाराज के कर कमलों से होगा यह जानकारी देते हुए अखाड़ा के कार्यकारी महंत दीनदयाल दास जी महाराज ने बताया कि इतनी विशाल हनुमानजी की प्रतिमा अभी चित्रकूट परिक्षेत्र में कहीं नहीं है ,यह सब भक्तों के सहयोग से अवसर मिला कि चित्रकूट में हनुमान जी की 51 फिट ऊंची सबसे विशाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है। कार्यक्रम में देश के कोने कोने से विभिन्न आश्रमों के संत महंतों के अलावा जनप्रतिनिधि समाजसेवी हनुमान भक्त शामिल होंगे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक मुन्ना शास्त्री ने बताया कि प्रतिमा अनावरण की सभी तैयारियां जोरों पर चल रही है अनावरण के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के आयोजक रामअवतार बंसल नई दिल्ली ने सभी हनुमान भक्तों से इस कार्यक्रम में शरीक होने की अपील की है।
शनिवार, 22 जुलाई 2023
Home
/
धार्मिक
/
निर्मोही अखाड़ा द्वारा संचालित हनुमान धारा की गौशाला में 51 फीट ऊंची विशाल हनुमान ....
निर्मोही अखाड़ा द्वारा संचालित हनुमान धारा की गौशाला में 51 फीट ऊंची विशाल हनुमान ....

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments