लखीमपुर खीरी 12 जुलाई। यूपी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अब गांव में छोटे-मोटे लघु उद्योग स्थापित करने के लिए परंपरागत कारीगरों, शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न तरह की मशीन टूल किट निशुल्क में उपलब्ध कराएगा। जनपद खीरी को खादी नीति के तहत दस-दस मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन तथा पॉपकार्न मेकिंग मशीन का वितरण किये जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले दोना पत्तल उद्योग में रूचि रखने वाले एवं पॉपकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 जुलाई तक आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। आन लाइन आवेदन हेतु वेबसाइट upkvib.gov.in की "आन लाइन सेवाओं के अन्तर्गत आनलाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन" पर आनलाइन अपलोड किया जा सकता है। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड अथवा परिवार आई डी, अनुभव प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ अपलोड किया जाना है। आवेदन का चयन उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा गठित कमेटी करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments