Breaking

शनिवार, 22 जुलाई 2023

यूपी पुलिस को छका रहे अपराधी, भगौड़ा घोषित होंगे जेल न लौटने वाले 17 कैदी, कोरोना काल में पैरोल पर छूटे थे

 कोरोना संक्रमण काल व लाकडाउन में पैरोल पर छूटने के बाद जेल न लौटने वाले 17 कैदी पुलिस को छका रहे हैं। कई बार नोटिस भेजने के बाद भी यह लोग जेल नहीं लौटे। अब इन्हें भगौड़ा घोषित कराने की तैयारी चल रही है।कार्रवाई के लिए जेल प्रशासन कई बार जिले के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिख चुका है। जेल न लौटने वाले कैदियों में बिहार के तीन, महराजगंज जिले के दो और देवरिया, संतकबीरनगर व बलरामपुर जिले के एक-एक शामिल हैं।कोरोना संक्रमण काल में पैरोल पर छूटे ये कैदी नहीं लौट रहे जेल मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद जेल में कैदियों से मुलाकात बंद हो गई थी। जेल में भीड़ को देखते हुए बुजुर्ग कैदियों व बंदियों को जमानत व पैरोल पर छोड़ने का क्रम शुरू हुआ था। 2020 में 26 कैदियों को आठ सप्ताह की पैरोल पर छोड़ा गया था। समय पूरा होने के बाद वह जेल नहीं लौटे, इस बीच उनकी पैरोल अवधि बढ़ा दी गई थी। यह अवधि पूरी होने पर एक के बाद एक 20 कैदी तो लौट आए, लेकिन छह कैदी फरार हो गए। इस बीच अप्रैल, 2021 में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के बाद शासन ने फिर कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का निर्णय लिया और अलग-अलग तारीखों पर 22 कैदियों को आठ सप्ताह के लिए पैरोल दी गई। पैरोल का समय 15 जुलाई, 2021 को पूरा हो गया है, लेकिन इनमें से 11 कैदी जेल नहीं लौटे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय का कहना है कि कैदियों को पकड़कर लाने के लिए सभी जिले के पुलिस कप्तान को पत्र लिखा गया है। इन लोगों पर कार्रवाई पुलिस करेगी।
पैरोल से नहीं लौटने वाले इन कैदियों की हो रही है तलाश विनोद कुमार जायसवाल निवासी सिवान (बिहार), मैरवा वार्ड नंबर-चार, रंजीत ऋषिदेव निवासी अररिया, गरया अररिया, जाकिर हुसैन निवासी पश्चिम चंपारण, थाना मुफस्सिल, महेंद्र मौर्य निवासी जिला महराजगंज, थाना कोल्हुई, चांद खान निवासी घुघली वार्ड नंबर-सात जकिया, मनोज उपाध्याय निवासी जिला संतकबीरनगर, खलीलाबाद कोतवाली, मिश्रौलिया। पिंटू यादव निवासी जिला बलरामपुर, थाना पचपेड़वा माधवनगर, आकाश निषाद निवासी खोराबार, रामपुर, बृजेश प्रजापति गोला बाजार, किशोर हरिजन निवासी जिला देवरिया, गौरीबाजार, हरिकेश निवासी तहसील रोड सहजनवां, शिव बहादुर यादव गोनहा, बड़हलगंज, श्रीकेश यादव निवासी काजीपुर, चिलुआताल, सलीम अहमद निवासी जफर कालोनी, तिवारीपुर, हरीश रावत निवासी पांडेयपार, थाना बांसगांव, राजू निवासी धर्मशाला बाजार, गोरखनाथ, रमाशंकर उर्फ मोहिंदर निवासी पुराना बस स्टैंड थाना सहजनवां।पैरोल पर छूटने के बाद जेल न लौटने वाले कैदियों को पुलिस तलाश रही है। कई बार नोटिस दिया जा चुका है। शिकंजा कसने के लिए पुलिस अब इन लोगों को भगौड़ा घोषित कराएगी। अखिल कुमार, एडीजी जोन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments