Breaking

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

चित्रकूट / सीकर में प्रधानमंत्री के किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भेजे जाने के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया

चित्रकूट सीकर, राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त किसानों के खाते में भेजे जाने के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले के सभी उर्वरक बिक्री केंद्रों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान पर ऑडियो विजुअल संयंत्रों के माध्यम से किसानों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रों पर काफी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा किसानों को रासायनिक उर्वरकों के उचित प्रयोग की सलाह दी गई और तरल उर्वरकों जैसे नैनो यूरिया, नैनो डीएपी आदि के महत्व के बारे में बताया गया। कर्वी में कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी ने प्रतिभाग किया और सजीव कार्यक्रम को किसानों के साथ देखा। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राज कुमार, जिला कृषि अधिकारी आर पी शुक्ल व कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। विकासखंड मऊ में आनंदी खाद एवं बीज भंडार पर काफी संख्या में किसानों ने सजीव प्रसारण देखा। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मऊ डॉ चरन सिंह उपस्थित रहे। राजापुर में साईं खाद एवं बीज भंडार के उर्वरक बिक्री केंद्र पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया जिसमें काफी संख्या में किसानों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम देखा। बिक्री केंद्रों पर किसानों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग कर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।राजापुर के कुसेली गाँव में कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां द्वारा  अन्न के उत्पादन व मूल्य संवर्द्धन विषयक कृषक जागरूकता एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने खरीफ में  अन्न के उत्पादन के गुर किसानों को बताए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक राज कुमार ने किसानों को  अन्न के महत्व के बारे में बताया। कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को  अन्न जैसे साँवा कोदो रागी ज्वार बाजरा आदि के बीज वितरित किए गए जा रहे हैं जो जिले के नौ बीज गोदामों पर उपलब्ध हैं।अन्न के बनाए व्यंजन की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें भौना सिंह को मिलेट्स के 16 व्यंजन बनाने पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ चंद्रमणि त्रिपाठी, डॉ ममता त्रिपाठी व डॉ विजय गौतम ने किसानों को मिलेट्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments