Breaking

गुरुवार, 29 जून 2023

माफिया मुख्तार की पत्नी अफ्शा अभियोजक के खिलाफ भी आएगा मनी लॉन्ड्रिंग केस

प्रयागराज मनी लॉन्ड्रिंग केस के खिलाफ अब माफिया मुख्तार की पत्नी अफ्शा अभियोजक के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग केस आएगा। इसके लिए इंस्टालेशन आर्किटेक्चर (ईडी) की ओर से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जा रहे हैं। शुरुआती दौर में अफ्शा के खिलाफ कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर भी प्रकरण में शामिल होने की बात कही गई है। इससे पहले अफ्शा के लुका के खिलाफ विदेश यात्रा पर खतरे का नोटिस जारी किया गया था।माफिया का कहना है कि विकास कंपनी के माध्यम से माफिया मुख्तार ने करोड़ों की अचल संपत्ति अर्जित की थी। फर्म में मुखिया की पत्नी, साला सहित अन्य का नाम था। साल भर के पोर्टफोलियो में माफिया और उसके कई करीबियों के गोलमाल में लैपटॉप, मोबाइल, जमीन और कंपनी से जुड़े सामान बरामद किए गए थे। मुख्तार के बड़े भाई पूर्व सांसद अफजल राइटर के दिल्ली स्थित आवास पर भी नामांकन किया गया था। बरामदगी का विश्लेषण और भौतिक सत्यापन करने के बाद अपशा के खिलाफ अहम जानकारी मिली है।विकास पुस्तक के बैंक में अफ्शा और उसके बेटे उमर सहित अन्य के बैंक में अलग-अलग समय पर पैसा लगाया गया था, जिसके बारे में पूछताछ करने के लिए जल्द ही मुख्तार की पत्नी को समन जारी करने की बात कही जा रही है मनी लॉन्ड्रिंग केस में ही मुख्तार के बेटे उमर गणतंत्र जेल और साला नैनी जेल में बंद है। असली का कहना है कि अपक्षा और उसके कई करीबी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत इलेक्ट्रिक केस की तैयारी में लगे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments