प्रयागरज माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को धूमनगंज पुलिस ने एक मुकदमे में माफिया अपराधी घोषित किया है।दरअसल पुलिस आरोप है की 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए अगले दिन अप्रैल को शाइस्ता आतिन जफर के घर पर रुकी हुई थी।2 मई को आतिन की गिरफ्तारी के बाद धूमनगंज पुलिस ने अपनी तरफ से उसके खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की थी। इसी में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया गया है। यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन व उनके शूटरों को आतिन ने पनाह दिया था। इसमें यह भी लिखा है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है। उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है।
सोमवार, 8 मई 2023
अतीक की पत्नी बनी ‘माफ़िया अपराधी’, प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता को दिया नया नाम

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
अपराध
Tags:
अपराध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments