प्रयागराज मई के महीने में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे ही पाठा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत भी लगातार बढ़ती जा रही है। ग्राम सभाओं में लगे हैंडपंप पानी देने के बजाय अब गर्म हवाएं दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खराब पड़े हैंडपंपों को आज तक ग्राम प्रधानों के द्वारा मरम्मत तक नहीं कराया जा सका।कुछ इसी प्रकार का हाल है बारा तहसील के अंतर्गत आने वाली शंकरगढ़ ब्लाक के कई ग्राम सभाओं का, अगर देखा जाए तो नीबी लोहगरा, सीधटिकट, पूरे बैजनाथ, गीज, डेरा बारी, सोनबरसा, सहित कई ऐसे गांव हैं जहां पर पेयजल की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। सोनबरसा गांव की रहने वाली सिया दुलारी के द्वारा बताया गया कि बस्ती में लगे हैंडपंप वर्षों से खराब पड़े हैं। जिन्हें आज तक ग्राम प्रधान के द्वारा बनवाया तक नहीं गया। वहीं नीबी गांव की रहने वाली सुहासिनी ने बताया कि उनकी बस्ती में लगा हैंडपंप से पानी की जगह हवा दे रहा है और वह लोग पीने का पानी लाने के लिए लोहगरा रेलवे स्टेशन पर लगे हैंडपंप पर जाते हैं। जबकि इसी तरह से अन्य गांवों में भी पानी भरने के लिए लोग डिब्बा बाल्टी लेकर इधर-उधर भटकते हुए देखे जा सकते हैं। जबकि पेयजल की समस्या का निदान आज तक जनप्रतिनिधियों के द्वारा नहीं किया जा रहा।
शनिवार, 6 मई 2023
प्रयागराज में डिब्बा बाल्टी लेकर पीने के पानी के लिए भटक रहे इन गांवों के लोग

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments