प्रयागराज। विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के अभय पुर गांव के पास नई पुलिस चौकी के निर्माण के लिए तहसीलदार ने किया भूमि पूजन था शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के लगभग सात किलोमीटर पश्चिम दिशा में जनता को सहूलियत देने के लिए सारथी इंफ्रा ग्रुप के प्रोपराइटर नवीन चन्द्रा ने जनवां ग्राम पंचायत के अभयपुर मोड़ में जमीन पुलिस चौकी के लिए दिया दान। सोमवार को तहसीलदार रमेश चंद पांडे ने इसका भूमि पूजन किया। आपको बता दें कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले भी इसी प्रकार भडिवार ग्राम पंचायत में भी एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी के निर्माण के लिए जमीन दान दी थी। तत्कालीन थाना अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने भूमि पूजन भी किया था, लेकिन बाद में बताया गया, कि जमीन दानदाता जमीन देने से मुकर गया।
गुरुवार, 11 मई 2023
प्रयागराज / अभयपुर में नई पुलिस चौकी का तहसीलदार ने किया भूमि पूजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments