Breaking

शुक्रवार, 5 मई 2023

जंघई में अधिक मूल्य पर शराब बेंच रहे सेल्समैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

जंघई । रेलवे फाटक के दक्षिण मे सरकारी दुकान पर अधिक मूल्य पर शराब- बीयर बेंचे जाने का वीडियो वायरल होने पर जंघई पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। मंगलवार की देर शाम बीयर खरीदने गए ग्राहक से सेल्समैन सोनू सिंह ने अधिक पैसे मांगे।ग्राहक द्वारा कारण पूंछने पर बताया गया कि नगर निकाय का चुनाव है शराब की दुकान बंद रखा जाएगा। इस दौरान महंगे दाम पर शराब बेचूंगा पुलिस प्रशासन को पैसा देता हूँ ग्राहक ने वीडियो बना लिया और बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को संज्ञान में लेकर आबकारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत व थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता के संयुक्त प्रयास से उक्त सेल्समैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments