● निर्धन बेटी का संबल बनी इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर
● चाइल्ड हेल्पलाइन की एक गुहार पर दौड़ी रेडक्रॉस टीम लखीमपुर
प्राकृतिक आपदाओं से डट कर मुकाबला करने वाली इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर सामाजिक मुद्दों पर भी उतनी ही ततपरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती नजर आती है। मामला चाहे निर्धन बेटी की शादी का हो या आर्थिक, मानसिक रूप से कमजोर बच्ची की सहायता का हो सामाजिक उत्थान के लिए सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाली रेडक्रॉस टीम अपने संसाधनों के साथ मदद के लिए तैयार नजर आती है।
अभी हाल में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर खीरी की जिला सचिव आरती श्रीवास्तव को फेसबुक के माध्यम से मिली जानकारी को संज्ञान लेते हुए रेडक्रॉस टीम ने एक निर्धन कन्या के विवाह में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा कर प्रेरणादायी मिशाल पेश की। फेसबुक के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि बेटी विवाह के लिए जरूरी सामान की आवश्यकता है। सचिव आरती की अगुवाई में बेटी के घर पहुंची रेडक्रॉस टीम ने किचेन सेट, हाइजीन किट, कंबल, तारपोलिन आदि सामग्री सप्रेम भेंट कर बेटी के उज्ज्वल दाम्पत्य भविष्य की कामना की। फेसबुक मैसेज मात्र से तुरत पहुंचकर सेवाभाव से मदद करने वाली रेडक्रॉस टीम को बेटी व उसके परिजनों ने साधुवाद भी दिया।
इसी प्रकार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की एक गुहार पर दौड़ी रेडक्रॉस टीम ने 10 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बच्ची को आवश्यकता की मूलभूत चीजें उपलब्ध करवाई। चाइल्ड लाइन 1098 की काउंसलर विभा सक्सेना ने रेडक्रॉस सचिव आरती श्रीवास्तव को जानकारी दी थी कि 10 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बच्ची गोला गोकर्णनाथ में मिली है, उसे कंबल, मच्छर दानी, साबुन आदि की आवश्यकता है। जिसपर फौरी तौर पर सक्रिय हुई रेडक्रॉस टीम ने उस अनाथ बच्ची को मच्छर दानी, कंबल, साबुन, पेस्ट, तेल, मंजन, ब्रश, आदि सामग्री प्रदत्त की।
इन प्रेरणादायी कार्यो में रेडक्रॉस सचिव आरती श्रीवास्तव के साथ रेडक्रॉस आजीवन सदस्य विजय यादव, एडवोकेट अनुराग सक्सेना, हर्षक सिंह, सुनीता सिंह आदि सेवी मानवीयता का प्रदीप्त दीपक प्रज्ज्वलित करते नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments