● दो पीएचसी व एक सीएचसी का सीएमओ व एसीएमओ ने किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
लखीमपुर खीरी। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता और एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा गुरुवार को पीएचसी कालाआम व सकेतू सहित सीएचसी पसगवां का निरीक्षण किया गया। वहीं इस दौरान सीएचसी पर डीएचसीएल ग्रुप के सहयोग से शुरू की गई टेली कंसल्टेशन हब का शुभारंभ भी किया गया।
एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता व उनके द्वारा गुरुवार को सबसे पहले पीएचसी कालाआम का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर डॉ विनोद भारती नदारद मिले, परंतु पीएचसी पर तैनात अन्य सभी कर्मचारियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा था, जिसे लेकर उनकी सराहना की गई। वहीं इसके बाद पीएचसी सकेतू का निरीक्षण किया गया। जहां पर डॉ. एमएस खान सहित वार्ड बॉय चंद्रप्रकाश अनुपस्थित मिले, तो वहीं स्टाफ नर्स साक्षी व बीएचडब्लू अनीता वर्मा प्रतिकर अवकाश पर पाई गई। यहां पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन को टीबी के कार्यों को करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद वह सीएचसी पसगवां पर पहुंचे, जहां पर अजय प्रकाश काफी समय से अनुपस्थित चल रहे थे इसे लेकर इनके स्थाई पते पर पत्राचार करने के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ सहायक मोनिका बिष्ट अनुपस्थित मिलीं। यहां पर डीएचसीएल ग्रुप के सहयोग से टेलीकंसल्टेशन हब का शुभारंभ सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा किया गया। इसके माध्यम से गर्भवती माताओं को प्रशिक्षित डॉक्टरों की सलाह ऑनलाइन माध्यम से मिल सकेगी और उनका बेहतर इलाज हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments