Breaking

शुक्रवार, 12 मई 2023

सेंट मैरीज में प्रिंसिपल और टीचर का बयान दर्ज करेगी पुलिस

प्रयागराज। सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ सिविल_लाइंस थाने में दर्ज मुकदमे की जांच शुरू हो गई है। अब पुलिस स्कूल जाकर बयान दर्ज करने की तैयारी में है।शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने वाले वादी को बुलाया है। साथ ही छात्रा के इलाज से संबंधित दस्तावेज भी मांगे हैं। ऑकलैंड रोड अशोक नगर के रहने वाले एक बिजनेसमैन की तहरीर पर स्कूल की शिक्षिका रीतिका मैथ्यू और प्रिंसिपल सिस्टर ज्योति सीजे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है।आरोप है कि कक्षा तीन में पढ़ने वाली नौ साल की एक बालिका से क्रूरता की गई। छात्रा का मानसिक उत्पीड़न किया गया। छात्रा के घरवालों ने बच्ची के इलाज संबंधित दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments