Breaking

सोमवार, 1 मई 2023

100 वे ऐतिहासिक एपिसोड 'मन की बात' सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सुना झूसी में गंगा घाट के किनारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात'  30 अप्रैल को अपने 100 एपिसोड पूरे  किया है। इस ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग भी की गयी l इसी मौके पर एनजीओ प्रकोष्ठ ने  गंगा घाट किनारे स्थित देवनारायण पब्लिक स्कूल में मन की बात के 100 वे एपिसोड को सुना। जिसमे  पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे मन की बात कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आज हम सबके लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है कि हम सब ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुन रहे हैं जिन्होंने देश ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में भारत का नाम वह यश कीर्ति बढ़ाई है आज के इस एपिसोड को यूनेस्को ने भी लाइव प्रसारण करके मन की बात को विश्व स्तरीय कार्यक्रम बनाने का काम किया है मैं ऐसे अपने प्रधानमंत्री को अपना साधुवाद और हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने भारतीय संस्कृति को पुनरुत्थान के दिशा में अभूतपूर्व प्रयास कर रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित रहे एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सह संयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने बताया कि मन की बात के इस ऐतिहासिक सौ वे एपिसोड को पूरे काशी प्रांत में 100 एनजीओ की सहायता से 100 स्थानों पर इसी प्रकार एलसीडी लगाकर उसका प्रसारण एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता करवा रहे हैं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नागेंद्र द्विवेदी वरुण गिरी पार्थ श्रीवास्तव आरती अग्रवाल प्रीति तिवारी अशोक सिंह संगीता श्रीवास्तव संजना कुमारी सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी योगेश मिश्रा आदि एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments