Breaking

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन की खोज करेगी अब डॉग स्क्वायड टीम

प्रयागराज ( एल एन सिंह)। समूचे उत्तर प्रदेश की पुलिस और एसटीएफ शाइस्ता परवीन की तलाश में थक चुकी है। अब अतीक अहमद की मोस्टवांटेड व 50 हजार की इनामी बेगम शाइस्ता परवीन की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड टीम लगाई जाने की तैयारी की जा रही है। डॉग स्क्वायड और ड्रोन से तलाश की जाएगी। शाइस्ता परवीन की तलाश के लिए पुलिस नई तरकीब लगा रही है। कांस्टेबल की चालाक बेटी शाईस्ता ने पुलिस विभाग को छका कर रख दिया है। ताबड़तोड़ दबिश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। अब प्रयागराज समेत अन्य जिलों की पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश के लिए डॉग स्क्वायड टीम और ड्रोन का सहारा लेगी।जिससे पूरे गंगा के तटीय इलाकों और महत्वपूर्ण चिन्हित स्थानों पर आसमानी नज़र से पहरा किया जा सके। डॉग स्क्वायड की मदद से सभी संभावित जगहों पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा तलाश की जाएगी। इसके लिए 26 से अधिक ठिकानों पर विशेष टीम लगाई गई है। पुलिस ने 100 से ज्यादा मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा रखा है। शाईस्ता के हर जानने वालों के घर दबिश दी जा रही है।

: अतीक अहमद के कार्यालय में चोरों ने किया था खून खराबा, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए तीन

प्रयागराज माफिया अतीक अहमद के प्रयागराज के चकिया कार्यालय में जगह-जगह फैले खून, खून से सने चाकू और कपड़ों के रहस्य से पर्दा करीब-करीब उठ गया है। पुलिस अफसरों को एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार था, जो बुधवार को सामने आ गई।जांच रिपोर्ट में इंसानी खून की बात सामने आई है। इसका अंदेशा पहले से ही जताया जा रहा था। इसके बाद पुलिस उन संदिग्धों की तलाश में जुटी जो कार्यालय में घुसकर खून खराबा कर सकते थे। नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने आस-पास के कई स्मैकियों और नशेड़ियों को खोजनिकाला पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रात में चार से पांच नशेड़ी चोरी की नीयत से अतीक के कार्यालय में घुसे थे। चूंकि कुछ दिन पहले पुलिस को वहां लाखों रुपये और असलहे मिले थे, ऐसे में नशेड़ियों को लगा कि बंद कार्यालय में उन्हें भी कुछ कीमती सामान मिल सकता है। 
उनका टार्गेट भी वही कमरा था, जहां से लाखों रुपये बरामद हुए थे। सीसीटीवी फुटेज आदि खंगालने के बाद पुलिस टीम को चोरी के लिए कार्यालय में घुसने वालों का पता चल गया। पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा भी है। खुल्दाबाद थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है। 
अब तक की जांच में यही साफ हुआ कि सामान चोरी करने के चक्कर में नशेड़ी आपस में लड़ गए, और चाकू से एक दूसरे पर हमला कर दिया। एक युवक का हाथ कटने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि दौड़ा कर चाकू से वार करने के कारण सीढ़ियों और दूसरी मंजिल तक खून गिरा। 
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कार्यालय में उन लोगों को ऐसा कुछ मिल गया था, जिसकी छीनाझपटी में झगड़ा हुआ और चाकू से हमला किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एफएसएल की रिपोर्ट आ गई है। खून एक ही शख्स का है। इससे साफ है कि जिसे चाकू लगा वह इधर उधर भागने लगा। 
फिलहाल रहस्यमय तरीके से उलझे इस मामले का पटाक्षेप भी रोचक तरीके से ही हुआ। जमींदोज कार्यालय में खून ही खून की कहानी शाइस्ता और शूटरों से जोड़ी जाने लगी थी। कार्यालय में लाश होने की आशंका तक जाहिर की जा रही थी। पुलिस कार्यालय में घुसे सभी नशेड़ियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments