Breaking

रविवार, 23 अप्रैल 2023

निर्मलनगर का दौरा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी सभासद प्रत्याशी वैशाली शुक्ला को जिताने की अपील की

लखीमपुर। सेवा संकल्प के साथ विकासोन्मुखी तेवर लेकर लखीमपुर वार्ड नम्बर 17 से चुनावी बिगुल फूंकने वाली भाजपा सभासद प्रत्याशी वैशाली शुक्ला के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्मल नगर वार्ड का  सघन दौरा कर मतदाताओं से व्यापक जनसम्पर्क किया। कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण निर्मलनगर भाजपा चुनावी कार्यालय पर हुआ।
भाजपा  सभासद उम्मीदवार श्रीमती वैशाली के चुनावी समर के सारथी उनके जीवन के हर पल के साथी ( पति) व भाजयुमो जिला कार्यसमिति के पूर्व सदस्य बबलू शुक्ला बताते हैं कि देवतुल्य कार्यकर्ताओ व जनता के सक्रिय सहयोग से वह विजय के प्रति पूर्व आश्वस्त हैं। 
आज यहां घर घर जनसम्पर्क में कार्यकर्ताओं ने बैठक कक्षो से लेकर चूल्हे चौकों तक पहुंचकर मोहल्लावासियों को भाजपा की उपलब्धियों के साथ वार्ड के विकास का विजन बताया और वार्ड के चहुमुखी विकास के लिए अपने पक्ष में मतदान की मनुहार कर विजय का आशीष मांगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम राष्ट्रवाद, विकासवाद के नारे लगाता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments