● जिलेभर में प्रिंटिंग प्रेसों पर एसडीएम व सीओ की संयुक्त छापेमारी, मचा हड़कंप
● डीएम के निर्देश पर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रिंटिंग प्रेसों पर हुई छापेमारी
● मोहम्मदी में मिली मानक विरुद्ध प्रचार सामग्री, जब्त, दी हिदायत
लखीमपुर खीरी 26 अप्रैल। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर जिले में तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। निकाय चुनावों में छापी जा रही चुनाव साम्रगियों की प्रिटिंग प्रेसों पर छापेमारी करते हुए प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी।
इस समय जिले में निकाय चुनावो का दौर है, जिसे लेकर प्रशासन डीएम के सख्त आदेशों के बाद हरकत में है। जिसे लेकर बुधवार को एसडीएम, तहसीलदार एवं सीओ ने नगरीय निकाय में स्थित प्रिंटिंग प्रेसो पर छापामार कार्रवाई करते हुए पोस्टर बैनर इत्यादि प्रचार सामग्री की जांच की तथा प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में भी समझाया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार ही प्रचार सामग्री छापे।
● मोहम्मदी में मिली मानक विरुद्ध प्रचार सामग्री, एसडीएम ने किया जप्त :
मोहम्मदी। एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक संग नगर पालिका क्षेत्र मोहम्मदी में स्थित अल फुरकान प्रिंटर्स निकट अशोक चौराहा, विमल प्रिंटर्स निकट अशोक चौराहा, काजमी प्रिंटर्स स्थित मो. देवीस्थान, राजीव कम्प्यूटर्स स्थित मो.बाजारगंज सब्जीमंडी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अल फुरकान प्रिंटर्स में मानक के विरुद्ध निकाय चुनाव सम्बन्धित प्रचार सामग्री प्रिंट की जा रही थी, जिसे जब्त किया व अन्य नियमानुसार कार्यवाही प्रथक से की जा रही है।
पलिया। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने तहसीलदार और सीओ पलिया के साथ हिना प्रिन्टिंग प्रेस, एटूजेड प्रिन्टिंग प्रेस, खालिब प्रन्टिंग प्रेस, गुप्ता प्रिन्टिंग प्रेस, तूलिका प्रिन्टिंग प्रेस, आद्यया प्रिन्टिंग प्रेस, आनन्द प्रिन्टिंग प्रेस, तूलिका डिजिटल वर्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी।
गोला। एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने गोला स्थित रस्तोगी प्रिंटर्स, सुपर सिस्टम प्रिंटर्स सहित विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि डीएम से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में कस्बे की सभी प्रिंटिंग प्रेसों पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही पोस्टर बैनर छापे जाएं तथा पोस्टर बैनर पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम तथा प्रचार सामग्री की संख्या अंकित की जानी आवश्यक है। हालांकि निरीक्षण के दौरान सभी प्रचार सामग्री नियमों के अनुरूप मिली।
निघासन। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर एसडीएम राजेश कुमार ने नगरीय निकाय क्षेत्र निघासन, सिंगाही में हर छोटे-बड़े प्रिंटिंग प्रेस का औचक निरीक्षण कर वहां छापी जा रही प्रचार सामग्री की पड़ताल की। निर्देश दिए कि पम्पलेट, पोस्टर या अन्य किसी भी मुद्रित सामग्री पर मुद्रक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर व मुद्रित प्रतियों की संख्या स्पष्ट व पठनीय रूप से मुद्रण किया जाए। एसडीएम ने सिंगाही व निघासन नगरीय निकाय प्रत्याशियों की बैठक ली, निकाय चुनाव के सभी कायदे कानून विधिवत समझाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की नजर निर्वाचन से जुड़े हर पहलू पर है, इसीलिए सभी नियम कानूनों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करें। इसी के तहत प्रिंटिंग प्रेस मालिकों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है इसका भौतिक सत्यापन करने के लिए छापेमारी शुरू की गई है।
धौराहरा। बुधवार को डीएम के निर्देश पर निकाय चुनाव के मद्देनजर एसडीएम अनुराग सिंह ने तहसीलदार भीमसेन एवं नायब तहसीलदार वीरेंद्र संग धौराहरा स्थित शाहिद प्रिंटर्स, स्टार ऑफसेट एवं खमरिया स्थित राज प्रिंटर्स का औचक निरीक्षण कर प्रचार सामग्री का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सभी चीजें ठीक मिली। निर्देश दिया कि आगे भी प्रचार सामग्री प्रिंटिंग के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
● विशेष प्रवर्तन अभियान : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, 17 अभियोग दर्ज
लखीमपुर खीरी 26 अप्रैल। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। जो 13 मई तक चलेगा।
डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने -अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये, इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 17 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 280 ली अवैध शराब और 1850 किग्रा लहन बरामद की। इसके साथ ही सननिकट चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा फुटकर आबकारी दुकानों के औचक निरीक्षण भी किया।
जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम जमुनाबाद फार्म थाना गोला एवं आनंद टाकीज के पास मेला मैदान थाना कोतवाली सदर में दविश दी। दबिश में गांव के संदिग्ध घर से कच्ची शराब प्लास्टिक की बोतलों से बरामद की गई, मौके पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम चक्करपुर, कोलापुरवा थाना तिकोनिया में दबिश दी। दबिश में खेतों और नाले किनारे से कच्ची शराब प्लास्टिक की बोतल में और प्लास्टिक की थैलियों से लहन बरामद करके मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम कोरियाना थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घर से प्लास्टिक की बोतलों में कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ व अलीगंज पुलिस थाना उपनिरीक्षक सतीश यादव मय स्टाफ एवं गोला पुलिस थाना स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम भटपुरवा, कुश्मी, गड़ियाना, नुरमिया जंगल थाना गोला में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध जंगलों व उनके आस पास के ग्रामों में दबिश देने पर भारी मात्रा में कच्ची शराब, चढ़ी भट्ठियां एवं लहन बरामद की। मौके पर चढ़ी भट्ठियों और लहन को नष्ट किया। मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने मय स्टाफ ग्राम ककरहिया, नया गांव थाना मैगलगंज एवं ग्राम लोनीपुरवा, लालहनपुर थाना नीमगांव में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों और खेतों से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ व धौरहरा पुलिस थाना उपनिरीक्षक इंसाफ अली के साथ संयुक्त रूप से ग्राम पंचमपुरवा थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में नाले किनारे से कच्ची शराब प्लास्टिक के पाउचों में बरामद की। मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments