Breaking

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

एसीएमओ ने किया आईसीसीसी का औचक निरीक्षण, कोरोना प्रभावित साजिदा और साजेब से फोन पर की बात

लखीमपुर खीरी। जिले में अचानक बड़े कोरोना मामलों और ईद को लेकर एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अचानक बड़ी गर्मी के मद्देनजर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से सचेत सावधान और सुरक्षित रहने की अपील की।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को एकीकृत कोविड कमांड सेंटर औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अचानक बड़े कोविड के मामलों पर की जा रही कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग की जानकारी ली। उनके द्वारा इस दौरान कोविड संक्रमण से होम आइसोलेशन में चल रहे साजिदा और साजेब से फोन पर बात की गई और उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली सेवाओं की जानकारी भी की गई। जिस पर दोनों ने अपनी सहमति जताई। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील भी की कि एक तरफ जहां अचानक कोविड संक्रमण अचानक बड़ा है और ऐसे में ईद का त्यौहार भी है तो लोगों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोविड नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ साथ लगातार हाथों को साबुन से धोना, लोगों से गले ना मिलना, हाथ ना मिलाना आदि शामिल है। उन्होंने आम जनमानस को ईद की बधाई दी और वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान मौसम में भी अचानक बदलाव हुआ है। पारा काफी चढ़ गया है। लोगों को लू से बचने की भी जरूरत है। गर्मी और लू से बचने के लिए तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें। धूप में निकलते समय सिर को और पूरे शरीर को कपड़ों से अच्छी तरह ढके। अधिक समय तक धूप में ना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments