फूलपुर। नामांकन पत्रों की जांच में सभी पर्चे अध्यक्ष पद हेतु वैध पाए जाने के बाद भाजपा से अमरनाथ यादव सपा की काजमीन जहां,बसपा के इलियास अहमद तथा कांग्रेस की तेजतर्रार महिला प्रत्याशी सायरा बानो एडवोकेट है। जबकि छ: अन्य निर्दल प्रत्याशी भी हैं। इस समय जहां भाजपा की केंद्र व प्रदेश में सरकार है उसका पूरा फायदा लेने में पूर्व नगर अध्यक्ष अमरनाथ यादव लगे हैं। वही कल प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की सभा मायने रखती है। मुस्लिम प्रत्याशियों में काजमीन जहां वा मंसूर आलम नगर अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके हैं। मतदाताओं को इसका तल्ख तजुर्बा है। कांग्रेस की महिला उम्मीदवार सायरा बानो तेजतर्रार महिला है। फूलपुर के लिए कुछ करने का दिली शौक है। वही कई बार से प्रयासरत कस्बे के जाने-माने टीटी परिवार के इलियास अहमद को फूलपुर के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है। बसपा प्रमुख ने इन्हें आजमाया है। टिकट की चाहत में दौड़ लगाने वाले क्षुब्ध मतदाता जिन्हें पार्टी ने हाशिए पर रखा है। उनका समर्थन समाजसेवी एवं कस्बे के प्रतिष्ठित टीटी परिवार को मिलने की पूरी संभावना भी जताई जा रही है।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2023
फूलपुर / सपा में अंदरूनी कलह का फायदा मिल सकता है बसपा को
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments