Breaking

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

प्रयागराज / सात वर्षीय अता अब्बास ने रखा पहला रोज़ा

प्रयागराज। सब से कम उम्र में रोज़ा रखने वाले अता अब्बास को ईद में आलिमेदीन करेंगे सम्मानित।पिता शबीह अब्बास जाफरी और मां फात्मा के सात वर्षीय बेटे अता अब्बास जो सिदरा मान्टेसरी स्कूल में प्रेप में पढ़ते हैं।कई वर्षों से पिता के साथ मस्जिद क़ाज़ी साहब में नमाज़ पढ़ने भी जाया करते थे।इन दिनों इनके पिता शबीह अब्बास जाफरी थाईलैंड में जॉब कर रहे हैं लेकिन अता अब्बास अभी भी बराबर मस्जिद जाकर नमाज़ अदा करना नहीं भूलते।माहे रमज़ान की शुरुआत से रोज़ा रखने की ज़िद कर रहे थे तो मां फात्मा ने उन्हें सहरी में उठाया तो बाकायदा सहरी करने के साथ दिन भर भूख और प्यास को काबू कर रोज़ा रखा।मग़रिब की अज़ान सुन कर रोज़ा खोला।इस तरहा अता का पहला रोज़ा मुकम्मल हो गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments