● सीएमओ ने दिए ब्लड सेपरेटर मशीन को जल्द शुरू करने के निर्देश
● शनिवार को ओयल स्थित जिला पुरुष चिकित्सालय की ब्लड बैंक का निरीक्षण करने पहुंचे थे सीएमओ
लखीमपुर खीरी। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता और एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने 200 शैय्या चिकित्सालय मोतीपुर ओयल स्थित जिला पुरुष चिकित्सालय की ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ब्लड सेपरेटर यूनिट को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अभी तक ब्लड सेपरेटर मशीन नहीं थी। इस कारण ब्लड से पीआरबीसी, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और ट्रायोप्रेसिप्रिटेटर को अलग नही किया जा सकता था, जिससे एक यूनिट ब्लड से 4 लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकें। इसके लिए उन्होंने लैब टेक्नीशियन महंत सिंह से जानकारी की तो उन्हें बताया गया कि अभी दो डीप फ्रीजर को मंगाया जाना है और इसके बाद इस मशीन को चलाने के लिए लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण होना है। जिसके बाद यह मशीन शुरू की जा सकेगी। उन्होंने इस मशीन के जल्द शुरू होने की बात भी बताई। इस दौरान उनके साथ डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. आरपी वर्मा व अन्य सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments