● डीएम - एसपी शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील
लखीमपुर खीरी 18 अप्रैल। खीरी में शांतिपूर्वक त्योहार निपटाने के लिए कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। अधिकारियों को व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी लोगों ने शांति और सौहार्द के साथ ईद मनाने पर जोर दिया। कहा कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें।
बैठक में डीएम ने कहा कि खीरी अमन चैन के लिए मशहूर रहा है। इस परम्परा को कायम रखते हुए आगामी अलविदा व ईद का त्योहार भी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। ईद-उल-फितर के त्योहार के अवसर पर गुड पुलिसिंग के साथ साफ-सफाई, बिजली-पानी का बेहतर से बेहतर प्रबन्ध किया जाएगा। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, आने-जाने के मार्गों पर सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर समुचित साफ-सफाई कराना कराएं। नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को भी निर्देश दिए कि अपने अपने निकायों में भी धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई, चूनाकारी, पानी के प्रबन्ध करें। डीएम ने अधीक्षण अभियन्ता बिजली को निर्देश दिया कि फीडरवार समीक्षा कर त्योहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अलविदा व ईद-उल-फितर त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। सभी ईदगाहों व मस्जिदों में जहां अलविदा व ईद की नमाज होगी वहां पुलिस कर्मी मुस्तैद रहेंगे।
बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, सीओ संदीप सिंह, ईई विद्युत शैलेंद्र यादव, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह समेत बड़ी संख्या में धर्म गुरु मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments