प्रयागराज मे माॅक एक्सरसाइज में अग्निकाण्ड से बचाव, सीपीआर, बहुमंजिला इमारत में फंसे व्यक्ति को निकालना, सिलेण्डर मे आग लगने से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण उप्र राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला आपदा प्रबन्धन, प्राधिकरण प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को बिशप जाॅनसेन गल्र्स स्कूल एण्ड काॅलेज तथा टी बी स्रपू चिकित्सालय में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अग्नि सुरक्षा पर माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। अग्निकाण्ड माॅक एक्सरसाइज में अग्निकाण्ड से बचाव, सीपीआर बहुमंजिला इमारत में फंसे व्यक्ति को निकालना, सिलेण्डर मे आग लगने से बचाव एवं बचाव के अन्य कार्यक्रमांे का प्रदर्शन माॅक एक्सरसाइज कराते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बच्चों को अग्नि काण्ड से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसमें अग्नि काण्ड के कारणों एवं उसको रोकने के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माॅक एक्सरसाइज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से दी गयी जानकारी से उन संस्थानों को मदद मिलेगी, जिनमें फाॅयर सेफ्टी के नाम्र्स पूरे किए जाने है, उन्हें इससे प्रेरणा मिलेगी और वे अपने यहां फायर सेफ्टी के नाम्र्स को पूरा करेंगे और बच्चे भी अपने घर में यहां पर बतायें गये सुरक्षा उपायों के बारे में भी जानकारी देंगे तथा सावधानी बरतेंगे। माॅक एक्सरसाइज में श्री जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0), प्रयागराज, डा शारदा चैधरी अधीक्षिका, टी बी सपू्र चिकित्सालय, डा अशोक कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज, डाॅ आर के पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं उनकी टीम, श्री संजय बरनवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी, श्री निखिल गंगवार, प्रेक्षक, उप्र राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ, श्री अनिल कुमार, बिशप जाॅनसेन गल्र्स स्कूल एण्ड काॅलेज की प्रधानाचार्या, चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, प्रयागराज की टीम, श्री प्रेम कुमार पासवान, डिप्टी कमाण्डर, एनडीआरएफ एवं उनकी टीम, प्रभारी निरीक्षक, एसडीआरएफ एवं उनकी टीम एवं आपदा मित्र उपस्थित रहे।
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023
प्रयाग जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई अग्नि सुरक्षा पर माॅक एक्सरसाइज

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments