Breaking

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

खीरी में नगरीय निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, सकुशल, निर्विध्न, निष्पक्ष चुनाव के लिए सक्रिय हुए अफसर

डीएम ने नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी 11 अप्रैल। जनपद खीरी में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। सुबह से ही नगरीय निकायों के लिए आवंटित नामांकन परिसर में फोर्स तैनात रही। जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय)/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ कलेक्ट्रेट में स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण करने पहुंचे। सभी व्यवस्थाएं उन्हें दुरुस्त मिलीं।

डीएम ने नामांकन कक्ष में व्यवस्थाओं की पड़ताल की एवं मौजूद आरओ/एआरओ  से नामांकन की अद्यतन स्थिति जानी। निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान मा. राज्य निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। नामांकन परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह एसडीएम विधेश मौजूद रहे।

नगरीय निकाय हेतु अध्यक्ष एवं सदस्य पदों हेतु बिक्री किए गए नामांकन पत्रों का विवरण....

नपाप लखीमपुर के लिए अध्यक्ष पद हेतु पांच व सदस्य पद हेतु 114, नपं खीरी टाउन के लिए अध्यक्ष पद हेतु 09, सदस्य पद हेतु 31, नपं ओयल में अध्यक्ष पद हेतु दो एवं सदस्य हेतु 09 नामांकन पत्र की बिक्री हुई। 
नपाप गोला गोकर्णनाथ के लिए अध्यक्ष पद हेतु 05, सदस्य पद हेतु 61, नामांकन पत्र एवं नपं मैलानी के अध्यक्ष पद हेतु 02, सदस्य पद हेतु 06 नामांकन पत्र बिक्री हुए।
नपाप पलियाकला के लिए अध्यक्ष पद हेतु 05, सदस्य पद हेतु 22 एवं नपं भीरा के अध्यक्ष पद हेतु 03 एवं सदस्य पद हेतु 45 नामांकन पत्र बिक्री हुए।
नपाप मोहम्मदी के लिए अध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र, सदस्य पद हेतु 42 नामांकन पत्र एवं नगर पंचायत बरबर के अध्यक्ष पद हेतु सात एवं सदस्य पद हेतु सात नामांकन पत्र बिक्री हुए।
नपं धौराहरा के अध्यक्ष पद हेतु चार एवं सदस्य पद हेतु 16 नामांकन पत्र बिक्री हुए। 
नपं निघासन के अध्यक्ष पद हेतु चार व सदस्य पद हेतु 52 एवं नपं सिंगाही के अध्यक्ष पद हेतु दो, सदस्य पद हेतु 31 नामांकन पत्र बिक्री हुए।

निकाय चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट समेत तहसीलों में कंट्रोल रूम, शिकायत प्रकोष्ठ की हुई स्थापना

एडीएम ने दी जानकारी, जारी किए फोन नंबर :

लखीमपुर खीरी 11 अप्रैल। एडीएम डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्ट्रेट परिसर लखीमपुर
खीरी एवं समस्त तहसीलो में निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक 24X7 कार्यरत रहेगा। इसके प्रभारी चकबन्दी अधिकारी राजेन्द्र राम बनाये गये हैं तथा तीन पालियों में सहायक प्रभारी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ का मोबाइल नम्बर 8957472810 है। इस मोबाइल नम्बर पर निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है तथा सूचना / जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
तहसीलों में स्थापित कंट्रोल रूम / शिकायत प्रकोष्ठ दूरभाष नम्बर: तहसील पलियाकलां 05871-234505, धौरहरा 6387502164, गोला गोकर्णनाथ 7906054188, मोहम्मदी 6388961496, निघासन 8193040818, लखीमपुर 05872-270122, 9453272019।

"◆ अदेयता, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले दफ्तर नामांकन अवधि में सार्वजनिक अवकाश दिवसों में खुलेंगे : एडीएम"

प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने, नामांकन में  असुविधा ना हो इसलिए हुआ निर्णय

लखीमपुर खीरी 11 अप्रैल। एडीएम संजय कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि  राज्य निर्वाचन आयोग उप्र लखनऊ द्वारा 09 अप्रैल को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गयी है तथा आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गयी है। तत्कम में राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र से प्राप्त निर्देशों के क्रम में निर्वाचन कार्य की समयबद्धता और शीर्ष प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में नगरीय निकायों की  अदेयता तथा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले कार्यालय नामांकन अवधि में सार्वजनिक
अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे ताकि प्रत्याशियों को उपर्युक्त प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने एवं नामांकन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नगरीय निर्वाचन प्रक्रिया अवधि में नहीं होगा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन : एडीएम

लखीमपुर खीरी 11 अप्रैल। एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उप्र लखनऊ द्वारा 09 अप्रैल को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है तथा आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गयी है। तत्क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० से प्राप्त निर्देशों के कम में निर्वाचन कार्य की समयबद्धता और शीर्ष प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक स्थगित रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments