कौशाम्बी : जनपद में तेज तर्रार इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौर्य को कोखराज थाना का इंस्पेक्टर बनाया गया है इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौर्य कोखराज थाना का चार्ज सम्हालते ही एक्सन मूड में आ गए हैं जिसको देखकर माफियाओं के भीतर घबराहट महसूस होने लगी है इंस्पेक्टर रमेश पटेल की कार्यशैली से नाखुश एडीजी जोन प्रयागराज दो दिन पहले उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं, रमेश कुमार पटेल के निलंबित होने से कोखराज थानाध्यक्ष की कुर्सी खाली चल रही थी विनोद कुमार मौर्य ने कोखराज थाना का चार्ज सम्हालने के बाद क्षेत्रीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि न्याय की आश लेकर आने वाले हर फरियादियों को पूर्णरूप से न्याय मिलेगा और किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के माफिया और अवैध कारोबारियों को पूरी तरह से नेस्तानाबूत कर दिया जाएगा, कोखराज थाना से पहले विनोद कुमार मोहब्बतपुर पंइसा थाना की कमान संभाल चुके हैं लोगों का मानना है कि अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए और लोगों के न्याय दिलाने के लिए इन्हें बखूबी तौर पर जाना जाता है, इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अतीक और उसकी गैंग से जुड़े हुए लोगों को खोजा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
मंगलवार, 4 अप्रैल 2023
Home
/
जनपद
/
तेज तर्रार इंस्पेक्टर को मिला कोखराज थाना का चार्ज, अवैध कारोबारियों की नींद हुई हराम.
तेज तर्रार इंस्पेक्टर को मिला कोखराज थाना का चार्ज, अवैध कारोबारियों की नींद हुई हराम.

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments