Breaking

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

प्रयागराज में आप के बाइक जुलूस को पुलिस ने रोका, नोकझोक

प्रयागराज। आप प्रत्याशी के समर्थन में निकले बाइक जुलूस को पुलिस ने रोक दिया और आरोप है कि कई वाहनों का चालान तक कर दिया। इस दौरान यहां नोकझांेक हुई। जानकारी के अनुसार आप महापौर पद के प्रत्याशी मोहम्मद कादिर ने के समर्थन में बाइक जुलूस 60 फिट से करेली के लिए अनुमति ली गयी थी। बताया गया कि जब 60 फिट रोड से आगे बढ़ा तो करेली थाने की पुलिस ने उसे रोक दिया। इसके बाद नोक झोक हुई तो और फोर्स मांगा ली गयी। इसके बाद फिर जुलूस बढ़ा तो उसे फिर रोक दिया गया और उसमें शामिल कई वाहनों का चालान किया गया। कादिर भाई का आरोप था कि हार के डर से विपक्षी बौखला गये हैं। उनका कहना था कि वह जीत के मार्ग पर चल रहे हैं और उनके समर्थक लगातार पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करा रहे है। जिससे लोगों भारी संख्या में आप के साथ जुड़ रहे है। इस मौके पर दर्जनों समर्थक रहे। इसके पूर्व आप प्रत्याशी कादिर अपने केन्द्रीय चुनाव कार्यालय सिविल लाइंस से समर्थकों के साथ तेंदुआन, अंदावा, बहादुरपुर बनी, मलावां, सरायं इनायत , बघाड़ा, नूरउल्ला रोड करेली और अटाला में जाकर जनसम्पर्क किया और वोट मांगा। इस मौके पर कादिर ने कहा कि आप अपना वोट आप को दिजिये। नगर निगम की सत्ता में आये तो पूरे शहर में बदलाव दिखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments