कौशाम्बी : जनपद के सराय अकील थाना पुलिस ने ब्रहस्पति की दोपहर 2 बजे प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड मामले में 1 लाख का ईनामी अभियुक्त अब्दुल कवी के बड़े भाई अब्दुल वली निवासी भकंदा जो शस्त्र अधिनियम के साथ साथ विस्फोटक अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा काफी दिनों पहले लिखा गया मगर काफ़ी दिनो से हाजिर न होने व फरार चल रहा। उसी को लेकर कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के निर्देशों का पालन करते हुए सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर ने अभियुक्त के घर पहुंच कर धारा न्यायालय के द्वारा आदेश की गई धारा 82 की नोटिस को चस्पा करते हुए मुनादी भी कार्रवाई गई।साथ ही पुलिस ने अब्दुल वली की गाड़ी स्कॉर्पियो जो सराय अकिल कस्बे के एक गैराज में खड़ी थी उसे भी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अपने हिरासत में लेकर कार्रवाई की। हालांकि पुलिस की बड़ी कार्यवाही से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023
हाजिर न होने पर पुलिस ने शार्प शूटर के बड़े भाई के घर में चस्पा किया 82 की नोटिस.

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments