Breaking

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

कौशांबी / कानून के शूटरों के भय से सरेंडर हुआ 18 वर्ष से भगोड़ा व हत्यारोपी

 कौशाम्बी कानून के हाथ कितने लंबे होते है यह योगी जी के कौशाम्बी पुलिस ने साबित कर दिया।अब्दुल कवि नामक हत्यारा जो ब स प विधायक राजूपाल के हत्या में नामजद आरोपी था।जिसे दो जिले की पुलिस लगातार18 साल से तलाश कर रही थी।लेकिन उसवक्त योगी जी की पुलिस नही थी।उमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी पुलिस ने अपनी हरकत तेज कर दिया।जिसके कारण योगी जी के कानून के शूटरों के भय से 18 साल से भगोड़े को सरेंडर करने को मजबूर कर दिया।अक्सर हम बड़े अधिकारियों के आगे छोटे को भूल बैठते है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अधिकारियों तक सूचना पहुचाते थे और कार्यवाही भी करते है। सराय अकिल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार सिंह ने सराय अकिल कोतवाली में कदम रखते ही अपने स्वभाव और तेज दिमाक के कारण आम जनता के बीच अपनी पहचान बना लिया और माफियाओ के दांत खट्टे कर दिये।प्रभारी निरीक्षक ने उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देश को बखूबी निभाया जिसका परिणाम सामने है 18 वर्ष से भगोड़ा आज एनकाउंटर के डर से अपने आप को सी बी आई के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments