कौशाम्बी कानून के हाथ कितने लंबे होते है यह योगी जी के कौशाम्बी पुलिस ने साबित कर दिया।अब्दुल कवि नामक हत्यारा जो ब स प विधायक राजूपाल के हत्या में नामजद आरोपी था।जिसे दो जिले की पुलिस लगातार18 साल से तलाश कर रही थी।लेकिन उसवक्त योगी जी की पुलिस नही थी।उमेश पाल हत्याकांड के बाद योगी पुलिस ने अपनी हरकत तेज कर दिया।जिसके कारण योगी जी के कानून के शूटरों के भय से 18 साल से भगोड़े को सरेंडर करने को मजबूर कर दिया।अक्सर हम बड़े अधिकारियों के आगे छोटे को भूल बैठते है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अधिकारियों तक सूचना पहुचाते थे और कार्यवाही भी करते है। सराय अकिल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार सिंह ने सराय अकिल कोतवाली में कदम रखते ही अपने स्वभाव और तेज दिमाक के कारण आम जनता के बीच अपनी पहचान बना लिया और माफियाओ के दांत खट्टे कर दिये।प्रभारी निरीक्षक ने उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देश को बखूबी निभाया जिसका परिणाम सामने है 18 वर्ष से भगोड़ा आज एनकाउंटर के डर से अपने आप को सी बी आई के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023
कौशांबी / कानून के शूटरों के भय से सरेंडर हुआ 18 वर्ष से भगोड़ा व हत्यारोपी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments