उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त क्रेटा कार का नफीस अहमद से कनेक्शन मिलने के बाद पुलिस ने उसे 27 फरवरी से हिरासत में ले रखा है। सूत्रों के मुताबिक नफीस ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह सालभर पहले क्रेटा कार करेली निवासी रिश्तेदार रुखसार को बेच चुका है। नफीस के हिरासत में लिए जाने के साथ बिरयानी रेस्टोरेंट बंद है।ब्वॉयज हाईस्कूल के सामने किराये की जगह पर दो साल पहले खोले गए इस रेस्टोरेंट का एग्रीमेंट सोमवार को खत्म हो रहा है। इस प्लॉट के मालिक पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के भाई बच्चा सिंह ने रेस्टोरेंट मैनेजर को एग्रीमेंट न बढ़ाए जाने की जानकारी दे दी है। सामान हटाने के लिए भी कह दिया गया है। रेस्टोरेंट के प्रबंधक अर्जुन को इसकी सूचना देते हुए बर्तन, कुर्सी, मेज और अन्य सामान हटवाने के लिए भी कह दिया गया है। एग्रीमेंट रिन्यू नहीं किए जाने को अतीक के गुर्गों और उसके सहयोगियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के डर से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
सोमवार, 13 मार्च 2023
माफिया अतीक के करीबी नफीस का Eat- On Biryani रेस्टोरेंट होगा बंद

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments