Breaking

मंगलवार, 7 मार्च 2023

व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने सौहार्दपूर्ण, नशारहित होली मनाने की अपील के साथ दी सम्पूर्णानगरवासियों को बधाई

सम्पूर्णानगर क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ कल मनेगा रंगों का त्योहार

संवाददाता- गोविन्द कुमार, सम्पूर्णानगर
सम्पूर्णानगर-खीरी। पलिया ब्लाक क्षेत्र के इंडो- नेपाल सीमा पर बसे तराई क्षेत्र संपूर्णानगर में आज बुधवार को रंगो का त्यौहार होली मनाई ( खेली )जाएगी यह त्यौहार विशेष रुप से हिंदुओं का त्यौहार है जिसे हिंदुओं के साथ - साथ विभिन्न धर्मों के लोग भी मनाते हैं।

  इस त्यौहार के आने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन अपनी पुरानी रंजिशों, वैचारिक मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे के घर जाकर रंग गुलाल लगाकर गले मिलते हैं व साथ बैठ गुझिया, पकौड़ी तथा आलू के पापड़ एवं बेशन आदि से बने विभिन्न प्रकार के नमकीनों आदि व्यंजनों का आनन्द लेते हुए अपने सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करते हैं।
 वहीं बहुत से लोग होली पर्व पर नशा, जुआ, हुड़दंग तथा फूहड़ता वाले कार्य कर इस त्यौहार की प्रसंगिकता को कलंकित करने का काम करते हैं। 
होली पर्व की पूर्व संध्या पर कस्बे के व्यापारियों एवं समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों से नशा रहित, बिना फूहड़ता फैलाये सौहार्दपूर्ण तरीके से  रंगों के इस त्यौहार को मनाने की अपील की आइये जानें किसने क्या कहा।
         इंद्रजीत सूरी, अध्यक्ष व्यापार मंडल
इंद्रजीत सूरी अध्यक्ष व्यापार मण्डल मिश्रा गुट सम्पूर्णानगर ने क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा - रंगों का त्यौहार ( होली ) वर्ष में एकबार आती है। यह त्यौहार आपसी प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने होली पर फूहड़ता वाले गानों को न बजाने की अपील की है । अतः क्षेत्रवासियों से अपील है कि ऐसे गानों को बजाने, सुनने से बचते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाएँ। 
                         डॉ आई ए खान
सम्पूर्णानगर कस्बे के समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ0 आई0 ए0 खान ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा आजकल बाजार में विभिन्न प्रकार के केमिकल वाले रंग भी बिकते हैं जो रंग खेलने के दौरान आँखों में चले जाने से आँखों तथा चेहरे की मुलायम त्वचा को नुकसान पहुँचाते हैं। ऐसे रंगों गुलालों के प्रयोग से बचें । रंग खेलते समय आँखों का विशेष ध्यान रखें कोशिश करें चेहरे पर रंग न लगायें। रंग खेलते समय यदि आँखों में या चेहरे पर जलन होने लगे तो तुरंत साफ एवं ताजे पानी से धोएं। क्षेत्रवासियों को होली पर्व की हार्दिक सुभकामनाएँ।
               सरदार हरजीत सिंह जुनेजा
केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन लखीमपुर खीरी के चेयरमैन सम्पूर्णानगर निवासी सरदार हरजीत सिंह जुनेजा ने कहा- क्षेत्र का युवा दिन प्रतिदिन नशे में डूबता जा रहा है। प्रायः होली पर्व पर खूब नशा करने एवं नशे की हालत में लोगों के साथ रंग खेलने के दौरान लड़ाई - झगड़े की घटनाएं पूर्व में घटती रही हैं। साथ ही इस दौरान नशे में यात्रा करते हुए पूर्व में जानमाल के नुकसान भी हुए हैं । शराब तथा किसी भी प्रकार का नशा करने वालों से मेरी अपील है नशे का त्याग करें। होली पर्व नशा रहित मनाएँ। आपसी प्रेम व भाईचारे के प्रतीक होली पर की क्षेत्रवासियों सहित जिलेवासियों को हार्दिक बधाई।
                  कांग्रेस नेता राजन यादव
क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता राजन यादव ने क्षेत्रवासियों को होली पर्व की बधाई देने के साथ ही अपील करते हुए कहा हमारे क्षेत्र में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग निवास करते हैं। बहुत से लोग रंग एवं अबीर लगाना तथा लगवाना पसन्द नहीं करते, ऐसे लोगों को रंग लगाने के दौरान विवाद की स्थित पैदा होती है। ऐसा करने से बचें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments