प्रयागराज सिविल लाइन्स बस स्टैन्ड प्रयागराज से राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का शुभारम्भ शहर उत्तरी के विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई ने पूजा अर्चना के बाद हरी झन्डी दिखा रवाना किया । हर्ष बाजपेई ने मुख्य मन्त्री व परिवाहन मन्त्री का आभार व्यक्त किया साथ ही इलेकट्रानिक बसो के संचलन पर जोर दिया पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिगं वायु प्रदूष्ण से जूझ रहा ऐसे में बैटरी चालित वाहनों पर हमें फोकस करना होगा ।
एआरएम ने बताया सुबह 5 और 6 बजे प्रस्थाना करेगी लखनऊ 9.30 व 10.30 बजे पहुचेगी। वापसी 16.30 व 17.30 लखनऊ से वापसी करेगी। इस दौरान अमित सिहं,मनोज पासी,रवि शंकर द्विवेदी,आकाश सोनकर,शानू भट्ट,भानू पटेल,बन्टी सोनकर,विश्वास रावत नीरज जयसवाल सहित एआरएम लीडर रोड,एआरएम सिविल लाइन्स,कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments