रोडवेज विभाग ने लखीमपुर खीरी डिपो ( हरदोई क्षेत्र) के एआरएम के रूप में तेज तर्रार अधिकारी मुकेश मल्होत्रा को नियुक्त किया है। नवनियुक्त एआरएम श्री मल्होत्रा ने चार्ज संभालने के साथ ही क्षेत्र का दौरा कर बसों का मुआयना किया, यात्रियों को जागरूक करने के साथ साथ सम्बंधित विभागीय कर्मचारियों को सुविधाओं में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि श्री मुकेश मल्होत्रा उत्तर प्रदेश रोडवेज के मुख्यालय पर कार्यरत थे जिनके पास विभिन्न दायित्व थे, जिसका वो सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे थे। उन्हें पुनः एक नई जिम्मेदारी के साथ लखीमपुर खीरी डिपो (हरदोई क्षेत्र) उनका ट्रांसफर कर दिया गया। उनके लखीमपुर खीरी में एआरएम का चार्ज लेने के साथ ही मुख्यालय से 27 नई अनुबंधित बसें आवंटन कर दी गई लखीमपुर डिपो के नाम। हरदोई क्षेत्र में आने वाला लखीमपुर डिपो के एआरएम का चार्ज 24 फरवरी 23 को श्री मुकेश मेहरोत्रा ने लिया था। जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने बस मालिकों से बात की और आश्वासन दिया लोगों को अभी तक रात में कोई भी सेवा लखनऊ के लिए नहीं थी लेकिन बहुत जल्द लखीमपुर खीरी से लखनऊ के लिए सेवा शुरू कर रहे हैं रात्रि में जिसमें लोगों को समस्या ना हो और वह रात में भी लखीमपुर डिपो की बसों में सफर कर सकते हैं।
एआरएम लखीमपुर सभी बसों में चढ़कर देखा और यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि यह आपकी बस है जिसकी जिम्मेदारी आपकी और हमारी दोनों की है कृपया इस में गंदगी ना फैलाएं अगर आप फैलाएंगे तो समस्या आपको भी होंगी और हमें भी होंगी हम लोगों को गंदगी फैलाने से रोकना है और अपनी रोडवेज की बसों को और अच्छा दिखाना है अगर आप कचरा करेंगे तो समस्याएं आम जनमानस को भी होंगी रोडवेज को अपनी गाड़ी की तरह समझें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments