Breaking

सोमवार, 6 मार्च 2023

सड़क सुरक्षा का अमृत कलश लेकर निजी व सरकारी बस अड्डो पर पहुंचे खीरी एआरटीओ, किया जागरूक

● निजी व सरकारी बस अड्डे पर एआरटीओ ने दी दस्तक, फैलाई जागरूकता

● एआरटीओ ने चालक, परिचालकों, यात्रियों से किया संवाद, सतर्कता, सावधानी से करे यात्रा

लखीमपुर खीरी 06 मार्च। होली पर्व के मद्देनजर शासन के निर्देश पर एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने जिले के सभी राजकीय, निजी क्षेत्र के बस स्टेशन पर दस्तक देकर जागरूकता मुहिम चलाई।

एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने वाहन स्वामियों, चालक, परिचालक से संवाद किया। उन्होंने निर्देश दिए कि होली के पर्व के दौरान निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं। सवारियों को बैठाते एवं उतारते समय सतर्कता एवं सावधानी बरतें। सभी चालक परिचालक यात्रियों से सम्मानजनक तरीके से बेहतर व्यवहार पेश आए। उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रियों से अनुमन्य किराया ही लिया जाए। निर्धारित किराए से ज्यादा वसूलने पर संबंधित वाहन स्वामी एवं स्टाफ पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एआरटीओ ने बसों में सवार यात्रियों से भी संवाद करते हुए सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी। यदि अनुमन्य किराए से कोई भी ज्यादा किराए की मांग करें तो बस पर दिए गए नंबरों, प्रशासन एवं उन्हें तत्काल सूचित करें। इस दौरान उन्होंने अपना सीयूजी नंबर भी यात्रियों से साझा किया। प्रशासन आपको सुरक्षित यात्रा कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एआरटीओ ने यात्रियों को होली की शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments