● डीएम ने बीएसए और बीईओ- निघासन को किया सम्मानित
● नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के रजिस्ट्रेशन में जनपद खीरी प्रदेश में प्रथम
● नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के रजिस्ट्रेशन में ब्लॉक निघासन प्रदेश में प्रथम
(बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्मान से विभूषित करते डीएम खीरी)
2 मार्च, लखीमपुर खीरी। आज जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में लखीमपुर जनपद द्वारा प्रदेश में छात्र छात्राओं के सर्वाधिक फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय और जनपद में ब्लॉक निघासन द्वारा प्रदेश में छात्र छात्राओं के सर्वाधिक फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बीएसए और बीई ओ निघासन को बेसिक शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सराहनीय और अनुकरणीय योगदान देने पर बधाई दी और कहा कि जनपद खीरी शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करे। उन्होंने दोनों अधिकारियों से कहा कि आप और आपकी टीम सभी ऐसा प्रयास करें कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में चयन के मामले में भी जनपद खीरी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करे।
"जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने कहा कि जनपद बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्रदेश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर रहा है और यह जिलाधिकारी महोदय के सशक्त नेतृत्व के कारण ही संभव हो पा रहा है और हम अपने जनपद को सदैव अग्रणी स्थान पर रखने के लिए कृत संकल्प है।"
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि विकास क्षेत्र निघासन में समस्त परिषदीय विद्यालय स्मार्ट कक्षाओं से सुसज्जित हो चुके हैं और ब्लॉक के सभी शिक्षक निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी संजीदगी से लगे हुए। हम अपने जनपद को सर्वप्रथम निपुण बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments