Breaking

गुरुवार, 9 मार्च 2023

राजनाथ ने अमेरिकी मंत्री के साथ किया डांस, ऐसी रही मोदी के मंत्रियों की होली,,,।

नईदिल्ली पूरा देश आज होली के जश्न में डूबा हुआ है। ऐसे में भला मोदी सरकारमें मंत्री कैसे पीछे रहते। आज विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होली उत्सव में शामिल हुए। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने भी समारोह में भाग लिया। इस दौरान राजनाथ सिंह की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह अमेरिकी मंत्री के साथ डांस करते नज़र आए है.रक्षामंत्री राजनाथसिंह केआवास पर होली के मौके पर कलाकारों ने भी डांस किया। इस मौके पर अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने कहा कि यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है और मेरा यहां स्वागत किया गया…ये शानदार है. हैप्पी होली.होली उत्सव में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि सभी को होली की बधाई। हमारे यहां अमेरिका के मंत्री जो आए हैं, उनके साथ हमने होली का त्योहार मनाया है।
होली पर केंद्रीयमंत्री पीयूषगोयल ने कहा कि सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। जिस प्रकार से पूरे देश में नया उत्साह नया उमंग अमृत काल में प्रवेश कर रहा है। इससे मुझे विश्वास है कि दुनिया हमारे साथ है और दुनिया आशाएं, उपेक्षाएं हमारे साथ है।केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देशवासियों को होली की शुभकामनाएं। होली का त्योहार आपस में भाईचारा, प्यार बढ़ाने का अवसर देता है तो इस अवसर पर हम एक दूसरे के साथ मिल कर यह त्योहार मनाए और देश को भी आगे बढाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments