बिलासपुर ÷शनिवार दिनांक 18 मार्च को किसान एकता संघ के बैनर तले सुबह 10 बजे ग्रामीण व किसान एकता संघ के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में खेरली हाफिजपुर धरना स्थल पर एकत्रित होकर पंचायत शुरू हुई धरना स्थल पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा 12 बजे जिलाधिकारी महोदय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान पर फोन कर वार्ता के लिए किसान एकता संघ का प्रतिनिधि मंडल तहसील सदर सभागार में बुलाया सभागार कक्ष में जिला प्रशासन की तरफ से सीडीओ तेजप्रताप मिश्र,एसडीएम सदर अंकित कुमार,तहसीलदार सदर आलोक चौहान,एसीपी पवन गौतम व संगठन की तरफ से प्रतिनिधी मंडल गीता भाटी,रमेश कसाना,श्रीकृष्ण बैसला,उमेद एडवोकेट,सुमित एडवोकेट,जगदीश शर्मा,आजाद प्रधान,बीरेन्द्र दरगोग,रोहतास प्रधान जी के साथ एक घंटा वार्ता चली वार्ता सकारात्मक रही।
वार्ता के बाद 1 बजे धरना स्थल पर तहसीलदार सदर,एसीपी महोदय धरना स्थल पर पहुंचे एक सप्ताह में जांच करने तक लिखित में निर्माण कार्य बंद करने का आदेश पारित किया बाद जिला प्रशासन के अनुरोध पर धरना स्थगित कर दिया गया इस मौके पर सोरन प्रधान,देशराज नागर ,वनीश प्रधान,सतीश कनारसी,ओमबीर प्रधान,बिक्रम नागर, रवि नागर,अरविंद सेक्रेटरी,आशु खान,अमित नागर,प्रवीण चौधरी,ओमबीर समसपुर,कृष्ण मावी,महेंद्र कसाना,नीरज कसाना,पवन एडवोकेट,डॉ जाफ़र खान,अकरम खान,दुर्गेश शर्मा,मनीष पचायतन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments