● विशेष अभियान में अंत्योदय राशन कार्ड और पंजीकृत लाभार्थी श्रमिकों के बनेंगे गोल्डन कार्ड- सीएमओ
लखीमपुर खीरी। गरीब और मजदूरों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस बार अभियान में विशेष तौर पर अंतोदय राशन कार्ड धारी एवं संनिर्माण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के गोल्डन कार्ड प्राथमिकता पर बनाए जाएंगे।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2023 से 25 मार्च 2023 तक आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में विशेष तौर पर अंतोदय राशन कार्ड धारी एवं संनिर्माण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के गोल्डन कार्ड प्राथमिकता पर बनाए जाएंगे। इसके लिए चयनित लाभार्थियों के लिस्ट के अनुरूप जल्द से जल्द गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। किसी भी लाभार्थी को गोल्डन कार्ड बनवाने में कोई समस्या ना आए इसके लिए पंचायत सहायकों का सहयोग लिया जा रहा है। पात्र लाभार्थी अपने संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अथवा जिला अस्पताल में अथवा सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय में जाकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments