प्रयागराज। के उमेश पाल हत्याकांड में जिला प्रशासन की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम इलाके में माफिया अतीक अहमद एक करीबी कहे जाने वाले सफदर अली के दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया । सफदर के इस मकान की कीमत 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। सफदर की प्रयागराज शहर के जॉनसन गंज इलाके में आर्म्स की एक दुकान है। आरोप है कि सफदर ने माफिया अतीक अहमद और उन गुर्गों को आर्म्स सप्लाई किए है जिससे उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया । प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से पहली बार इस कार्रवाई के लिए 3 बुलडोजर लगाए गए जिसमें एक पोकलैंड मशीन भी शामिल है । इधर सफदर का कहना है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बिना किसी पूर्व नोटिस के उनके घर बुलडोजर चला दिया है । उनका यह भी कहना है कि अतीक अहमद और उसके गैंग के साथ उनकी कोई ना तो संबंध है और ना ही उन्होंने कभी किसी तरह की आर्म्स सप्लाई किए है। शासन ने किसी और के बहकावे में आकर उन पर यह कार्रवाई की है। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बुलडोजर कि यह शहर में दूसरी कार्रवाई है इसके पहले कल जफर अहमद का चकिया स्थित मकान भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जमींदोज कर दिया था।
गुरुवार, 2 मार्च 2023
प्रयागराज / उमेश पाल हत्याकांड में दूसरी बड़ी कार्यवाही
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments