कौशाम्बी। दोआबा में अफसरों की बेपरवाही से शासकीय फरमान भी महज कागज का टुकड़ा ही साबित हो रहा है। शासकीय फरमान के बाद भी नगर कोतवाली इलाके में प्लास्टिक ग्लास फैक्ट्री बेधड़क चल रही है। हर रोज फैक्ट्री में लाखों डिस्पोजल बन कर तैयार होता है। जबकि अफसर ग्लास फैक्ट्री के बंद होने का दवा कर रहें है।भारत को स्वच्छ,साफ सुथरा व प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री ने प्लास्टिक के ग्लास,पॉलीथिन को बैन की पहल किया था। पीएम की इस पहल पर यूपी की योगी सरकार ने भी प्लास्टिक बैन का शासकीय फरमान दिया हुआ है। आरोप है कि मंझनपुर नगर कोतवाली इलाके में पुलिस लाइन पीछे बेखौफ प्लास्टिक ग्लास फैक्ट्री चल रही है। हर रोज रात के अंधेरे में काम शुरु होता है। साथ ही भोर के सन्नाटे में मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर कर दिया जाता है। आरोप है कि खुलेआम चल रही इस प्लास्टिक ग्लास फैक्ट्री के बंद होने का दवा अफसर कर रहें है। जबकि हर रोज फैक्ट्री में मशीनें जहर उगल रही है। इसकी शिकायत भी अफसरों से हो रही है। इसके बावजूद भी अफसर कार्रवाई से कतरा रहें है। लोगों ने सोमवार को मामले की शिकायत सीएम से किया है।
बुधवार, 15 मार्च 2023
बंद प्लास्टिक ग्लास फैक्ट्री में बन रही मोटी डिस्पोजल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments