प्रयागराज। वासंतिक नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप का दर्शन-पूजन किया जा रहा है। भोर में पट खुलते ही भक्तों ने विधिविधान से आरती-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। घरों में श्रद्धालुओं ने देवी का पूजन-अर्चन किया। फल, पुष्प, नैवेद्य चढ़ाकर भोग लगाया। मंदिरों में देवी का बहुरंगी पुष्पों से श्रृंगार किया गया।सिद्धपीठ कल्याणी देवी मंदिर, ललिता देवी मंदिर और अलोपशंकरी मंदिर में भोर से श्रद्धालुओं की कतार लगी है। मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। बुधवार को अष्टमी पर घरों और मंदिरों में कन्याओं का पूजन किया गया। अलोपशंकरी देवी में श्रद्धालुओं की भोर से कतार लगी है।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। दीप प्रज्जवलित करके सुख-समृद्धि की कामना की।
बुधवार, 29 मार्च 2023
प्रयागराज / महागौरी देवी का किया गया दर्शन-पूजन, पूजी गई कन्याएं

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments