Breaking

सोमवार, 27 मार्च 2023

तक्षशिला गुरुकुल में हुआ वैदिक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

लखीमपुर खीरी के तक्षशिला गुरुकुल में चल रही षट्-दिवसीय वैदिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आज 27 मार्च, 2023 को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस वैदिक प्रशिक्षण कार्यशाला में तक्षशिला गुरुकुल के छात्रों समेत अन्य छात्रों एवं व्यक्तियों को ध्यान, योग, दर्शन, चिंतन समेत भारत की प्राचीन वैदिक परंपराओं एवं आध्यात्मिक धरोहरों के विषय में प्रारंभिक जानकारियां प्रदान की गईं।
हिंगलाज मानव सेवा संस्थान की 'तक्षशिला परियोजना' के अंतर्गत आयोजित की गई इस कार्यशाला में मुज़फ़्फ़रनगर से आए योगी सावन उपाध्याय ने प्रशिक्षु छात्रों एवं अतिथियों को छह दिनों तक 'वैदिक प्रशिक्षण' प्रदान किया। प्रथम चरण के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने प्रशिक्षुओं को सामान्य वैदिक प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ योग, आयुर्वेद एवं जीवन प्रबंधन के अनेक गुरुमंत्र भी प्रदान किए।
तक्षशिला गुरुकुल की इस षट्-दिवसीय वैदिक प्रशिक्षण कार्यशाला के विभिन्न दिवसों में  मनोज श्रीवास्तव,  रश्मि श्रीवास्तव,  राकेश सिंह, प्रतीक बरनवाल,  विवेक बाजपेई,  अर्पित बाजपेई,  प्रिया बाजपेई,  रविकाश गुप्ता,  दीपिका श्रीवास्तव,  अमन श्रीवास्तव एवं  शशि कुमार श्रीवास्तव जैसे गुरुकुल के सतत सहयोगीगण गुरुकुल प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। 
इस कार्यशाला में चंदौली से  मनीष सिंह एवं कृष्णानंद तिवारी भी उपस्थित हुए। कार्यशाला के अंतिम दिन तक्षशिला परियोजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड० राहुल तिवारी सनातन ने गुरुकुल में आयोजित किए जा रहे षट्-दिवसीय महा-अग्निहोत्र में सपरिवार अपनी अंतिम आहुति प्रदान की। उनके साथ  मोहन धवन,  विनय भल्ला, श्रवेंद्र सिंह,  सचिन वाल्मीकि,  विनीता सिंह,  उमेश कुमार,  प्रदीप वर्मा एवं  शैलेश  ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति समर्पित की। उपरोक्त के अतिरिक्त  रविशंकर तिवारी अपने प्रशिक्षु बेटे व भतीजे के साथ मौजूद रहे।  अभिनव आनंद एवं विशेष आनंद ने भी इस कार्यक्रम में अपना विशेष सहभाग प्रदान किया।
कार्यशाला के समापन समारोह में तक्षशिला परियोजना के कुलपति आचार्य श्रीवृत्त एवं तक्षशिला गुरुकुल के प्रधानाचार्य  प्रशांत मणि त्रिपाठी ने अतिथि प्रशिक्षक समेत उपस्थित सभी आचार्यों, सहयोगियों, आगंतुक अतिथियों एवं छात्रों को इस कार्यशाला को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में उनसे इस तरह के गुरुकुलीय कार्यक्रमों में अपनी सतत उपस्थिति बनाए रखने का अनुरोध भी प्रेषित किया। इस वैदिक प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतिम दिन आचार्य भानु वर्मा के आवास पर आयोजित हुई परीक्षा में प्रशिक्षु नीतीश कुमार मौर्य ने सफलतापूर्वक वैदिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण किया।
ज्ञात हो कि तक्षशिला गुरुकुल समाज के सभी वर्गों के योग्य छात्रों को नि:शुल्क आवासीय आधुनिक शिक्षा प्रदान करने वाली एक शैक्षणिक संस्था है। यह गुरुकुल छात्रों को ओलंपिक एवं राष्ट्रमंडल जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी भी करवाता है एवं उनकी आध्यात्मिक चेतना के विकास के लिए योग एवं वैदिक शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रम एवं सत्र भी संचालित करता है। 
आर्यावर्ती समाज के 5 से 7 वर्ष के सभी वर्गों के छात्र, तक्षशिला गुरुकुल की छात्र-परिषद के सदस्य बनने की अर्हता रखते हैं। पितृ-स्नेह से वंचित छात्रों को गुरुकुल अपने यहां प्रवेश में सर्वोच्च वरीयता प्रदान करता है एवं अपनी मातृ संस्था 'हिंगलाज मानव सेवा संस्थान' जो कि एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है, के माध्यम से उनके वयस्क होने तक उनके निःशुल्क पालन-पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के समस्त दायित्व वहन करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments