Breaking

रविवार, 5 मार्च 2023

विश्व महिला दिवस पर महिला साइकिल रैली निकाल कर खीरी स्वास्थ्य विभाग ने दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

विश्व महिला दिवस पर स्वास्थ विभाग ने आयोजित की साइकिल रैली, बढ़-चढ़कर महिला स्वास्थ्य कर्मी और छात्राओं ने लिया भाग

लखीमपुर खीरी। विश्व महिला दिवस के अवसर पर रविवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सीएमओ संतोष गुप्ता के नेतृत्व में वार्डन एएनएम ट्रेनिंग उमा बाजपेई द्वारा फीता काटकर दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया। 

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को सीएमओ ऑफिस प्रांगण से रवाना किया गया। जिसके बाद रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विलोबी मैदान में समाप्त हुई। रैली को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी है कि महिलाएं स्वस्थ रहें जिससे स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि व्यायाम से गैर संचारी रोग एनसीडी में काफी कमी आती है। जैसे कि शुगर और ब्लड प्रेशर ऐसी बीमारी है जो लोग अपने दिनचर्या में सुधार कर और व्यायाम कर दूर कर सकते हैं। साइकलिंग एक बेहतर तरीका है शरीर को स्वस्थ रखने का।

रैली में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही स्कूल की छात्राओं ने भी भाग लिया। आशा और संगिनी सहित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विद्यालय से शिक्षिका सुनीता देवी, बिंदु राजवंशी और आयुषी शेखर के नेतृत्व में बच्चियों ने भाग लिया, तो वहीं अब्दुल कलाम विद्यालय से शाहीन परवीन, फरहीन बानो और सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में छात्राओं ने भाग लिया। इसी तरह गांधी बालोद्यान कन्या जूनियर हाई स्कूल से शिक्षिकाओं के नेतृत्व में वहां की छात्राओं ने भाग लिया। यातायात की व्यवस्था को टीएसआई जयप्रकाश और उनके सहयोगी पंकज वर्मा व होमगार्ड प्रमोद यादव व अन्य द्वारा व्यवस्थित किया गया। शहर के मुख्य मार्गों से निकली साइकिल रैली के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिनमें एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार, एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ बीसी पंत, डिप्टी सीएमओ डॉ. लालजी पासी, डीपीएम अनिल यादव, डैम सतपाल सिंह, एनसीडी सेल से एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ राकेश गुप्ता, फाइनेंस लॉजिस्टिक विजय वर्मा, काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने इस रैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments