प्रयागराज मुट्ठीगंज क्षेत्र में बुध एंटरप्राइजेज की दुकान पर खाद्य विभाग का छापा पड़ा जिसपर प्रयागराज व्यापार मंडल की मुट्ठीगंज इकाई के अध्यक्ष (बीजेपी नेता )धीरज केसरवानी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों ने तीखी नोक झोंक हुई जिसपर धीरज ने कहा की आप लोग जिन कंपनियों के माल को सही मानते है उनकी लिस्ट हम लोगो को उपलब्ध करवा दिजिए हम लोग उन्ही कंपनियों का माल बेचेंगे जिसपर अधिकारी निरुत्तर हो गए और बिना किसी कार्यवाही के मौके से लौट गए जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की पुरे जिले खाद्य विभाग के द्वारा जहां भी छोटे व्यापारियों को शोषण किया जाएगा प्रयागराज व्यापार मंडल उनका विरोध करेगा एक छापा व्यापारियों पर तो एक छापा अधिकारियों पर भी पड़ना चाहिए हर बार त्यौहार पर उगाही ले लिए यह विभाग तैयार हो जाते है जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र बबलू ने कहा अबकी त्यौंहार पर इनको मनमानी नही करने दिया जाएगा।
रविवार, 5 मार्च 2023
प्रयागराज / त्योहार पर खाद्य विभाग को मनमाननी शुरू
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments