Breaking

रविवार, 5 मार्च 2023

प्रयागराज / त्योहार पर खाद्य विभाग को मनमाननी शुरू

 प्रयागराज मुट्ठीगंज क्षेत्र में बुध एंटरप्राइजेज की दुकान पर खाद्य विभाग का छापा पड़ा जिसपर प्रयागराज व्यापार मंडल की मुट्ठीगंज इकाई के अध्यक्ष  (बीजेपी नेता )धीरज केसरवानी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों ने तीखी नोक झोंक हुई जिसपर धीरज ने कहा की आप लोग जिन कंपनियों के माल को सही मानते है उनकी लिस्ट हम लोगो को उपलब्ध करवा दिजिए हम लोग उन्ही कंपनियों का माल बेचेंगे जिसपर अधिकारी निरुत्तर हो गए और बिना किसी कार्यवाही के मौके से लौट गए जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की पुरे जिले खाद्य विभाग के द्वारा जहां भी छोटे व्यापारियों को शोषण किया जाएगा प्रयागराज व्यापार मंडल उनका विरोध करेगा एक छापा व्यापारियों पर तो एक छापा अधिकारियों पर भी पड़ना चाहिए हर बार त्यौहार पर उगाही ले लिए यह विभाग तैयार हो जाते है जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र बबलू ने कहा अबकी त्यौंहार पर इनको मनमानी नही करने दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments