● - जिले के औद्योगिक और व्यापारिक निवेश को मिलेगा बढ़ावा
लखीमपुर खीरी 23 मार्च। प्रदेश में एविएशन गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए रोजगार के सृजन की संभावनाएं तलाशने के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार हवाई पट्टियों के उपयोग के लिए नीति लेकर आई है। नई नीति में तमाम पुराने प्रविधानों को समाहित करते हुए निजी संस्थाओं के लिए हवाई पट्टी के उपयोग पर विस्तृत गाइडलाइन जारी की है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में पलिया हवाई पट्टी को शासन ने नई उड्डयन नीति में शामिल किया गया है। जिसके तहत हवाई पट्टी का प्रयोग उड़ान प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके साथ अन्य प्रकार कार्य भी यहां पर किए जाने प्रस्तावित रखे गए हैं। शासन की योजनानुसार जनपद की हवाई पट्टी पर नई उड्डयन नीति लागू हो जाने से यहां के लोगों को रोजगार मिलने की संभावनाएं प्रबल होगी और जनपद के विकास को भी नए पंख लगेंगे।
शासन की नई उड्डयन नीति में जिन हवाई पट्टियों को शामिल किया गया है। उन हवाई पट्टी का उपयोग निजी संस्थाओं को निजी उपयोग के लिए अस्थायी तौर पर दिया जाएगा। इसमें उड़ान प्रशिक्षण के अलावा विमान इंजन रखरखाव व इंजन मरम्मत संबंधी गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। एयरो स्पोर्ट्स के लिए भी हवाई पट्टी का उपयोग किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments