Breaking

गुरुवार, 16 मार्च 2023

ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत,आक्रोशित छात्र व परिजनों ने कई घंटों तक किया चक्का जाम

प्रयागराज। हंडिया थाना  क्षेत्र के पंकज नगर चौराहा पर स्कूल जा रही छात्रा ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित छात्र-छात्राओं व परिजनो ने रोड पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी हंडिया व थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाते बुझाते हुए आश्वासन दिया कि हर संभव सहयोग दिलाया जाएगा। उपजिलाधिकारी व थाना प्रभारी के घंटों मशक्कत के बाद आक्रोशित छात्र व परिजनकिसी तरह माने।
बताया जाता है कि बिलारी गांव निवासिनी कुमारी अंशु पुत्री धर्मराज हरिजन  साइकिल से  करीब 10:30 बजे राम लखन मिश्रा आदर्श शिक्षा निकेतन जसवां में पढ़ने जा रही थी।वह जैसे ही स्कूल के करीब रोड पर ही पहुंची थी कि बरौत की तरफ से सरकारी गल्ला लादकर आ रही ट्रक की चपेट में आ गई।  स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक का पिछला टायर उसके सर को कुचलता  हुआ आगे बढ़ गया जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। हो हल्ला देख ट्रक चालक  ट्रक को खड़ी कर वहां से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जानकारी थाना हंडिया व बरौत चौकी प्रभारी को दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हंडिया धर्मेंद्र दुबे व चौकी प्रभारी बरौत विनय कुमार शुक्ला मय फोर्स मौके पर पहुंच गए । आक्रोशित छात्र-छात्राओं व परिजनों सहित ग्रामीणों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया था। जिससे कई घंटों तक रोड पर आवागमन बाधित रहा। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने शासन व प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मृतक अंशु तीन भाइयों चंचल, सोनू और मोनू में इकलौती बहन थी। वह कक्षा नौ की छात्रा थी। पिता धर्मराज मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया मृतक छात्रा की माता गीता देवी का रो- रो कर बुरा हाल रहा। उप जिलाधिकारी हंडिया से मृतका के परिजनों ने मांग किया कि सरकारी नौकरी व एक लाख रुपए दिलाये जाने के लिए लिखित किया जाए तभी यहां से शव उठने दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी हंडिया ने परिजनों को भरोसा दिलाते हुए आश्वासन दिया कि हर संभव सहयोग दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा। किसी तरह से काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन माने। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments