Breaking

सोमवार, 13 मार्च 2023

अतीक अहमद के बेटे असद को बचाने के लिए दृश्यम फिल्म की स्टाइल में उमेश पाल मर्डर केस की रची गई थी साजिश

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए फिल्मी स्टाइल में साजिश रची गयी थी. दो हफ्ते से ज्यादा समय की पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने से पहले अभिनेता अजय देवगन की फ़िल्म दृश्यम की तर्ज पर पुलिस को गुमराह करने की योजना बनायी गयी थी. पुलिस की अब तक कि जांच में पता चला है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे को शूटआउट के दौरान कार से बाहर नहीं निकलना था लेकिन असद ने पिस्टल निकालकर खुद गाड़ी से बाहर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग करके प्लान बिगाड़ दिया और उसका चेहरा सबके सामने आ गया. इसके साथ ही उसके सिर पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है.असद अहमद के साथ पांच अन्य शूटरों पर ढाई ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड की 15 दिन की जांच में यह बात भी पता चला है कि घटना के बाद अतीक अहमद के बेटे का नाम सामने आने के बाद उसे बचाने की भी पूरी योजना बनायी गयी थी. इसके तहत घटना वाले दिन से पहले ही असद के मोबाइल को लखनऊ स्थित उसके फ्लैट में ही रखा गया था. इसके साथ ही पुलिस को चकमा देने के लिए 24 फरवरी के ही दिन असद के एटीएम कार्ड से पैसे भी लखनऊ में निकाले गए थे.पुलिस को जांच के दौरान यह पता चला है कि उमेश पाल के हत्याकांड के दौरान बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद को गाड़ी से उतरना प्लान में शामिल नहीं था लेकिन उसके बावजूद साजिशकर्ताओं को इस बात की आशंका थी कि इस घटना के बाद अतीक अहमद के साथ ही उसके बेटे असद का नाम आरोपियों में शामिल किया जाएगा. शायद यही वजह थी कि उस आरोप से असद को बचाने के लिए फ़िल्म दृश्यम की तर्ज पर साजिश रची गयी और असद के मोबाइल को लखनऊ भेजा गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार जहां उस मोबाइल को असद के फ्लैट में रखा गया था जिसके जरिये जरूरत पड़ने पर यह साबित करने का प्रयास किया जाता कि असद लखनऊ में अपने फ्लैट में था. क्योंकि उसके मोबाइल की वजह से उसकी लोकेशन लखनऊ में दिखती.यही नहीं जानबूझकर वारदात वाले समय से थोड़ा पहले असद के एटीएम कार्ड से लखनऊ में कैश भी निकाला गया था. इससे भी यह साबित किया जाता कि वारदात के दिन और पूरे समय असद लखनऊ में था. उसकी मोबाइल की लोकेशन लखनऊ की मिलती. उसके एटीएम से पैसे निकालना भी लखनऊ में ही शो करता. इसकी मदद से यह साबित कर दिया जाता कि असद वारदात में शामिल नहीं था. उस वक्त वह लखनऊ में मौजूद था लेकिन असद ने वारदात के दौरान खुद पिस्टल लेकर कार निकाली और उमेश पाल पर गोलियां बरसाने लगा. इसके बाद उसे बचाने के लिए की गई सारी प्लानिंग फेल हो गई क्योंकि सफेद क्रेटा कार से काले कपड़े में निकले शूटर को असद बताया गया है. उसके ऊपर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है.पुलिस सूत्रों के अनुसार ढाई लाख रुपये के इनामी असद अहमद की लगातार तलाश हो रही है. इसके बावजूद अभी तक सारी टीमें खाली हाथ हैं. अभी असद की तलाश में यूपी बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल तक में तलाश की जा रही है. प्रयागराज पुलिस की टीमों के साथ ही यूपी एसटीएफ की कई टीम और एसटीएफ के आईजी भी लगे हुए हैं. वारदात के 15 दिन बाद भी पुलिस अतीक अहमद के इस बेटे तक नहीं पहुंचा जा सका है. सीएम योगी आदित्यनाथ में विधानसभा में दो हफ्ते पहले ही ऐलान किया था कि घटना को अंजाम देने वाले माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. इसके बावजूद पुलिस अभी तक असद तक नहीं पहुंच सकी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments