● ‘विश्व हिन्दू परिषद्, हावड़ा द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह’
कोलकाता, 8 मार्च, होली के रंग रंगीले त्यौहार के अवसर पर, विश्व हिन्दू परिषद् की हावड़ा इकाई ने बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के साथ संयुक्त रूप से एक अभूतपूर्व होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया | इस कार्यक्रम का अत्यंत ही कुशल संचालन इन्द्रदेव दुबे एवं देवेश मिश्र ने किया तथा संयोजन का दुर्गा वाहिनी दक्षिण बंग प्रान्त की संयोजिका ऋतू सिंह, बजरंग दल हावड़ा के संयोजक रबी चौधरी एवं विश्व हिन्दू परिषद् हावड़ा के कर्मठ युवा सदस्य विकास ठाकुर ने किया |
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में - मानिक साहा, इंद्र देव दुबे, लक्ष्मी कुमार शर्मा एवं संतोष मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में जोश भर गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ओमकार एवं श्री राम नाम के उच्चारण, दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वन्दना के साथ हुआ | तत्पश्चात, कोलकाता महानगर के युवा एवं प्रतिष्ठित विभिन्न रचनाकारों ने अपनी अपनी रचना सुनाकर होली के माहौल में काव्य के रंग बिखेर दिए | इन रचनाओं में – वन्दना पाठक की ‘आई फागुन की बहार’ विकास ठाकुर की ‘रंग दे बसंती मन गाता रहा’, रूपम महतो की ‘तेरे ही नाम की चुनरी रंगाई श्याम’, नंदू बिहारी की ‘कर्ज़दार’, रामाकांत सिन्हा की ‘पियाजी हमरे प्यार का बीमा कराय दो’ आलोक चौधरी की ‘जोगीरा सारा रारा रा’, देवेश मिश्र की ‘हमने तम के अन्धकार में ज्ञान प्रदीप जलाया है’ एवं सुमन बाजपेयी की ‘होली आई राधे, चुनरिया संभाल’ सुनकर सभी झूम उठे | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीत मिश्र, नरेश अग्रवाल, पिंटू सिंह, प्रेम लाल, छोटू शॉव, लक्ष्मण यादव एवं सुनील चौधरी का भी सराहनीय योगदान रहा | अंत में ऋतू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम सुसंपन्न किया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments