Breaking

गुरुवार, 2 मार्च 2023

उमेश पाल हत्याकांड: अशरफ की बहन और पत्नी को पकड़ा, हटवा स्थित ससुराल में पुलिस टीम की छापेमारी

     प्रयागराज । अतीक के बेटे असद की तलाश में बुधवार को पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी की। पुलिस की एक टीम कौशाम्बी के हटवा पहुंची और अशरफ की ससुराल में छापामारी कर उसकी पत्नी व बहन बताई जा रही एक महिला को पकड़ लिया। पुलिस का परिजनों ने काफी विरोध किया। खुद को अतीक की बहन बताने वाली महिला ने पुलिसकर्मियों को धमकाया कि किसी ने हाथ लगाया तो ठीक नहीं होगा। हाथ लगाने वाले ऊपर पहुंच गए हैं। यह सुनते ही पुलिस दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर चली आई। अतीक अहमद के भाई अशरफ की कौशाम्बी के पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र के हटवा में ससुराल है। योगी के पहले कार्यकाल में पुलिस ने अतीक के अलावा उसके भाई अशरफ को भी मरियाडीह दोहरे हत्याकांड समेत अन्य मुकदमों में वांछित किया था। अशरफ पर एक लाख रुपये का इनाम था। अशरफ तीन साल तक अपनी ससुराल हटवा में छिपा रहा। फरारी के दौरान ही वह पिता बना। पुलिस ने दोबारा छापामारी करके उसे वहीं से पकड़ा था। एक बार फिर से उसकी शरणस्थली हटवा में पुलिस टीम ने छापा मारा। पुलिस ने वहां से अशरफ की पत्नी रूबी को पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments